पटना :भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 37,975 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 480 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,38,667 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 91,77,841 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 86,04,955 लोगों की संख्या भी शामिल है.
बिहार में कोरोना की स्थिति
वहीं, बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,31,044 पहुंच गई है. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 412 नए मामले सामने आए. जबकि रिकवरी रेट 97.25 प्रतिशत पहुंच गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के जरिए सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 412 नए मामले सामने आए हैं. जबकि अब तक 1227 लोगों की मौत हुई है.
कुल मिलाकर जहां एक ओर पूरे देश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. वहीं राजधानी पटना के लोग इसको लेकर कितना सजग हैं इसकी हमने पड़ताल की.
लाचार दिखे पुलिस वाले