पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. पहले चरण में होने वाले चुनाव में बिहार सरकार के 8 मंत्रियो की किस्मत दांव पर है. पिछली बार जेडीयू महागठबंधन के साथ था जबकि बीजेपी महागठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ी थी. लेकिन इस बार गठबंधन का स्वरूप बदल चुका है. इसलिए इनका मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.
भूमि सुधार राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल
बांका विधानसभा क्षेत्र से भूमि सुधार राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल चुनावी मैदान में हैं. यहां इनका सीधा मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी जावेद इकबाल अंसारी से है. 2010 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी प्रत्याशी इकबाल अंसारी ने रामनारायण मंडल को 2410 मतों से हराया था. हालांकि 2015 में इनका आरजेडी के साथ गठबंधन और रामनारायण मंडल ने जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: पटना: कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, JDU प्रत्याशी मनोज कुशवाहा ने सिंबल किया वापस
खनन मंत्री बृज किशोर बिंद
बृज किशोर बिंद बिहार सरकार में खनन मंत्री हैं. इस बार ये चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बृज किशोर बिंद ने 2010 और 2015 दोनों ही विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. दोनों ही चुनावों में इनका मुकाबला बीएसपी से हुआ था. 2015 में ये बेहद कम मतों के अंतर से बीएसपी प्रत्याशी से जीते थे. इस बार भी यहां बीएसपी के जमा खां से इनकी सीधी टक्कर होनी है.
उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह
दिनारा विधानसभा सीट से बिहार सरकार के उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह चुनाव मैदान में हैं. पिछली बार ये राजेन्द्र प्रसाद से महज 2691 मतों से जीते थे. इस बार राजेन्द्र सिंह एलजेपी की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में कसाय लगाए जा रहे हैं कि इन्हें कड़ी चुनौती मिलने वाली है.
कृषि मंत्री प्रेम कुमार
कृषि मंत्री प्रेम कुमार अभी गया टाउन से विधायक हैं. लेकिन 2020 के चुनाव में इनके लिए आसान नहीं दिख रही है. 2015 में इनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रिय रंजन से था. इस बार फिर प्रेम कुमार के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी अखौरी ओंकार नाथ मैदान में हैं. ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.
शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद
वहीं, जहानाबाद से बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. 2015 में ये महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में घोसी से चुनाव मैदान में उतरे थे. वहीं, 2005 में कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा आरजेडी के टिकट से मखदुमपुर से चुनाव जीते थे.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में भाजपा के अंदर मनभेद, सीट बंटवारे के बाद बढ़ी दरारें
ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार
ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार जमालपुर विधानसभा से लगातार दो बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं. लेकिन इस बार यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है क्योंकि एक तरफ जहां महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार सिंह हैं. वहीं, एलजेपी के दुर्गेश कुमार सिंह भी मैदान में हैं.
श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार
लखीसराय विधानसभा से श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा लगातार दो बार से चुनाव जीतते रहे हैं. इस बार उनका मुकाबला महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अमरीश कुमार अनीश से है.
परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला
बिहार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला को भी इस बार कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. संतोष कुमार ने 2010 में एलजेपी के छेदी लाल राम को और 2015 में बीजेपी के विश्वनाथ राम को हराया था. लेकिन विश्वनाथ राम इस बार कांग्रेस के टिकट पर हैं, तो वहीं, एलजेपी के निर्भय कुमार निराला से भी उनकी टक्कर होगी. ऐसे में यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है.