पटना: कृषि विभाग ने राज्य के किसानों को फसलों की पैकेजिंग और मार्केटिंग के लिए अनुदान देने का फैसला किया है. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बिहार के व्यंजन हर थाली में हो इसके लिए बिहार सरकार प्रयासरत है.
कृषि विभाग का बड़ा फैसला, फसलों की पैकेजिंग और मार्केटिंग के लिए सरकार देगी अनुदान
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पहले कई बार पैकेजिंग के अभाव में फसलों की मार्केटिंग सही से नहीं हो पाती थी और किसानों की फसल बर्बाद हो जाती थी. इससे उन्हें काफी नुकसान होता था. इससे बचने के लिए ही सरकार ने यह निर्णय लिया है.
90 फीसदी तक मिलेगा अनुदान
कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार के कई ऐसे जिले हैं जहां फल फूल सब्जी और मसालों के लिए विशेष प्रकार की मिट्टी उपलब्ध है. उन जिलों में बड़े पैमाने पर उन फसलों की खेती की जाती है. सरकार इस तरह की खेती करने वाले किसानों के फसलों की पैकेजिंग और मार्केटिंग के लिए कृषि विभाग 90 फीसदी तक अनुदान देगा.
दो दर्जन से ज्यादा जिले में योजना की शुरूआत
मंत्री ने कहा कि इसके पहले कई बार पैकेजिंग के अभाव में फसलों की मार्केटिंग सही से नहीं हो पाती थी और किसानों की फसल बर्बाद हो जाती थी. इससे उन्हें काफी नुकसान होता था. इस समस्या से बिहार सरकार काफी चिंतित थी. अब सरकार ने निर्णय लिया है कि ऐसे किसानों को मार्केटिंग, प्रोसेसिंग और पैकेजिंग के लिए अनुदान दिया जाएगा. इसके लिए विभाग ने दो दर्जन से ज्यादा जिलों में योजना की शुरूआत कर दी है.