पटना:राजधानी पटना मेंसंयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) के बैनर तले अनुमंडल कार्यालय मसौढ़ी में किसानों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन (Organizing a Protest in Masaurhi) किया. 8 सूत्री मांगों को लेकर किसान अनुमंडल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि अगर सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करेगी तो और उग्र आंदोलन किसान करेंगे. अनुमंडल के तमाम प्रखंडों के गांवों से किसान एकजुट होकर धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-अररिया में किसान मजदूर संगठनों ने किया पीएम मोदी का पुतला दहन
8 सूत्री मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन:किसानों ने सरकार के सामने 8 सूत्री मांगों को रखते हुए चेतावनी दी है कि अगर किसानों की उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन और भी उग्र होगा. किसानों ने अपनी मांगों में मुख्य रूप से एमएसपी लागू करने, कृषि मंडी की व्यवस्था करने, हर हाथ को काम और हर खेत में पानी की व्यवस्था करने, कृषि फसल बीमा योजना लागू करने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय मसौढ़ी में तमाम गांव से आए हुए किसान एकजुट होकर हल्ला बोल करते हुए सरकार को घेरा. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर किसानों को इन मांगों पर विचार नहीं किया गया तो जल्द ही गांव-गांव से किसानों का उग्र प्रदर्शन होगा.