पटना:बिहार में अपराधिक घटनाएं (Crime in Patna) रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ जहां राज्य सरकार अपराधिक घटनाएं रोकने को लेकर तमाम आला अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन को निर्देश देने में जुटी हुई है. वहीं अपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. राजधानी पटना से सटे नौबतपुर इलाके में भी लगातार अपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा घटना में एक बार फिर अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से बड़े ही आराम से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-Patna Crime News: मसौढ़ी में दिनदहाड़े 5 बच्चों को अगवा करने की कोशिश, दहशत में परिजन
मिली जानकारी के अनुसार, घटनानौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटी टंगरैला गांव की है. जहां शनिवार को अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने घर के बाहर बैठे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने किसान को एक के बाद एक ताबड़तोड़ चार गोली मार कर फरार हो गए. मृतक की पहचान छोटी टंगरैला गांव निवासी रामदर्शन सिंह 67 वर्ष के रूप मे की गई है. मृतक के शरीर पर जख्म के चार निशान मिले हैं. किसान के पेट, सीने एवं बायें कंधा पर गोली मारी गई है.
घटना का कारण पूर्व से चले आ रहे रंजिश का परिणाम बताया जा रहा है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई और सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है. बताया जा रहा है की रामदर्शन सिंह अपने बड़े भाई रामबाबू सिंह और भाभी के साथ घर के आगे कुर्सी पर बैठकर बातचीत कर रहे थे.
उसी बीच दो बदमाश पैदल पहुंचे और रामदर्शन सिंह को निशाना साधकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. घटना में रामदर्शन सिंह की मौत हो गई. हत्या की घटना के बाद से गांव में एक बार फिर अपराधियों का खौफ बढ़ता दिख रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद विक्रम विधानसभा से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के परिजनों से मुलाकात की और कहा कि बिहार में जंगलराज पूरी तरह कायम हो चुका है. आए दिन किसी न किसी की हत्या हो रही है. अब तो घर के बाहर भी लोग सुरक्षित नहीं है.