पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भले ही जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) को लेकर कानून बनाने को सही नहीं मानते हों, लेकिन उनकी सरकार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सचेत नजर आ रही है. बिहार सरकार (Government of Bihar) ने राज्य में प्रत्येक महीने के 21 तारीख को परिवार नियोजन दिवस मनाने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: बिहार में रिकॉर्डतोड़ टीकाकरण जवाब है उन लोगों को जो वैक्सीनेशन पर सवाल उठाते थे: मंगल पांडेय
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि परिवार नियोजन सेवाओं को सुलभ बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक महीने की 21 तारीख को परिवार नियोजन दिवस मनाया जाएगा. उन्होंने कहा, इससे अनचाहे गर्भ के मामले, मातृत्व मृत्यु दर, नवजात मृत्यु दर व प्रसव संबंधी जटिलता के मामलों में कमी लायी जा सकती है.
''आम लोगों तक नियोजन सेवाओं की आसान पहुंच से असुरक्षित गर्भपात के मामलों में कमी आएगी. मातृत्व व शिशु मृत्यु दर में गिरावट, एचआईवी संक्रमण से बचाव, महिला सशक्तीकरण के साथ-साथ सामाजिक व आर्थिक विकास को तेज किया जा सकता है.'' - मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री
ये भी पढ़ें: पड़ोसी देशों में मिल रहे पोलियो के केस से भारत चिंतित, 26 सितंबर से पिलाए जाएंगे ड्रॉप- मंगल पांडे