बिहार

bihar

ETV Bharat / city

फर्जी RT-PCR सर्टिफिकेट बनाकर पटना एयरपोर्ट पहुंचते थे यात्री, डायग्नोस्टिक पर प्राथमिकी दर्ज - फर्जी RT-PCR परीक्षण रिपोर्ट गिरोह का खुलासा

कोविड का संक्रमण अभी भी जारी है. कोविड प्रसार रोकने के लिए हवाई यात्रा से पहले कोविड निगेटिव रिपोर्ट जांच की जाती है. कई लैब बिना जांच के निगेटिव रिपोर्ट जारी कर रहे थे. जिसपर कार्रवाई हुई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

1
1

By

Published : Sep 30, 2021, 10:35 AM IST

पटनाःजयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पटना (Patna Airport) पर हवाई यात्रा के लिए कुछ यात्री हाल के दिनों में फर्जी RT-PCR परीक्षण रिपोर्ट साथ में लेकर आ रहे थे. पटना एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक ने इस बारे में जिलाधिकारी को सूचित किया. जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराया तो फर्जी RT-PCR गिरोह (Fake RT-PCR Gang Exposed) का खुलासा हुआ.

इन्हें भी पढ़ें- मंदिर बनाने की शर्त पर कोर्ट ने नाजिर को दी जमानत, 60 दिन में करनी होगी शिवलिंग की स्थापना

डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच के क्रम में पाई गई अनियमितताओं के आधार पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार सिंह के आवेदन के आधार पर शास्त्री नगर थाने में प्लाज्मा डायग्नोस्टिक पिलर नंबर 83 के सामने राजा बाजार पटना के संबंधित मालिक/कर्मियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. डायग्नोस्टिक सेंटर पर अवैध टेस्ट करने, निबंधन नहीं कराने, फर्जी रिपोर्ट देने तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने का आरोप है.

इन्हें भी पढ़ें-लॉकडाउन में शुरू किया हथियार का कारोबार, कार में तहखाना बनाकर करते थे तस्करी

दरअसल, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर जांच टीम द्वारा प्लाज्मा डायग्नोस्टिक राजा बाजार में छापेमारी की गई. जांच के क्रम में कई कमियां पायी गई. प्लाज्मा डायग्नोस्टिक क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत निबंधित नहीं है. डायग्नोस्टिक सेंटर में चार लैब की रिपोर्ट एवं पैसे का रसीद भी मिला. जांच के क्रम में टीम ने पाया कि एस्से डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा अवैध टेस्ट किये जाते थे और फर्जी रिपोर्ट जारी किया जाता था. साथ ही कोविड मानक का भी पालन नहीं किया जाता था. जांच के क्रम में चार विभिन्न लैब की रिपोर्ट एवं पैसे का रसीद भी मिला. इन चार लैब में सरल पैथ लैब, जेनरल डायग्नोस्टिक इंटरनेशनल, हिंद लैब्स डायग्नोस्टिक सेंटर और सरल पैथ लैब शामिल है.

मामले के बारे में एक अधिकारी ने बताया कि जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पटना से कुछ जगह विशेष के हवाई यात्रा के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट की आवश्यकता होती है. कई लोग हवाई यात्रा के लिए बिना जांच के फर्जी रिपोर्ट साथ रखते थे. एयरपोर्ट के अधिकारियों की ओर से जब ऑनलाइन कोविड निगेटिव रिपोर्ट की जांच की गई तो भारत सरकार के कोविन एप्प पर कोई जानकारी नहीं मिली. पटना एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक ने इस बारे में पटना के जिलाधिकारी को सूचित किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा फर्जी RT-PCR मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई, जिसमें नगर दंडाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष, नयाचार पदाधिकारी पटना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डीएचएस, डॉ प्रशांत और थानाध्यक्ष पटना एयरपोर्ट शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details