पटना: बिहार की राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र (Malsalami police station area of Patna) के दमराही घाट में एक नकली पाइप बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया. पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में पाइप्स एंड फिटिंग कम्पनी की नकली पाइप बरामद (Fake Pipe Recovered in Patna) किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने भी माना पटना में बढ़ रहा कोरोना, सचेत रहने की जरूरत
बताया जाता है कि मुम्बई के एक प्रसिद्ध ब्रांड के नाम पर यहां लंबे समय से नकली पाइप्स एंड फिटिंग का उत्पादन होता था. इसकी शिकायत मिलने के बाद उक्त कंपनी के एक अधिकारी की सूचना पर मालसलामी पुलिस के साथ दमराही घाट स्थित नकली पाइप फैक्ट्री में छापेमारी (Raid on fake pipe factory in Patna) की गयी. फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.