बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दानापुर में नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा, पैकिंग सामग्री जब्त, 3 गिरफ्तार - Fake Liquor Factory busted in Patna

हाल में शराब तस्करी रोकने के लिए सड़कों पर सघन चेकिंग की जा रही है. इसके बाद तस्करों ने इलाके में ही विदेशी शराब की नकली फैक्ट्री लगा दी. फैक्ट्री में खाली बोतल, पैकिंग की सभी सामग्री का जुगाड़ था. पुलिस ने छापा मारकर मौके से 3 महिला शराब कारोबारियों को गिरफ्तार (liquor traders arrested from Danapur) किया है. पढ़ें पूरी खबर.

नकली विदेशी शराब बनाने की सामाग्री
नकली विदेशी शराब बनाने की सामाग्री

By

Published : Dec 22, 2021, 6:46 PM IST

पटनाःबिहार में पूर्ण शराब बंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) है. हाल के दिनों में जहरीली शराब से बड़ी संख्या में मौतों के बाद सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है. इसी के तहत पटना पुलिस ने कई दियारा इलाके में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दानापुर में नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा (Fake Liquor Factory busted in Patna) हुआ. इस दौरान 3 महिला शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया.

इन्हें भी पढ़ें- Liquor Loot in Bihar: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, देखते ही देखते खाली हो गई गाड़ी

मिली जानकारी के अनुसार दानापुर दियारा के गंगाहारा गांव स्थित सामुदायिक भवन में नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री चल रही थी. गुप्त सूचना पर शाहपुर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को हजारों की संख्या में अलग-अलग ब्रांड और साइज की खाली बोतलें, रेपर, पैकिंग में इस्तेमाल होने वाले डिब्बे, बोतलों को बंद करने के लिए कैप, सील के साथ-साथ पैकिंग मशीन अन्य सामग्री भी मौके से मिला.

नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की दियारा में नकली अंग्रेजी शराब बनायी जा रही है. इसके लिए पुलिस की एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान गंगाहारा गांव स्थित समुदायक भवन में चल रहे शराब की फैक्ट्री का खुलासा हुआ. मौके से भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का उपकरण सहित कई सामग्री जब्त की गई है.

इन्हें भी पढ़ें- Video: फ्री का माल है, लूट लो.. आम तो छोड़िए... पुलिस वाले भी पॉकेट में रखने लगे शराब की बोतल

थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि 3 महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. मामले में एक दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. राजू राय और उनके 11 पार्टनर के द्वारा इस शराब की फैक्ट्री को चलाया जा रहा था.

नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री या उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details