पटनाःबिहार में पूर्ण शराब बंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) है. हाल के दिनों में जहरीली शराब से बड़ी संख्या में मौतों के बाद सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है. इसी के तहत पटना पुलिस ने कई दियारा इलाके में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दानापुर में नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा (Fake Liquor Factory busted in Patna) हुआ. इस दौरान 3 महिला शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया.
इन्हें भी पढ़ें- Liquor Loot in Bihar: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, देखते ही देखते खाली हो गई गाड़ी
मिली जानकारी के अनुसार दानापुर दियारा के गंगाहारा गांव स्थित सामुदायिक भवन में नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री चल रही थी. गुप्त सूचना पर शाहपुर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को हजारों की संख्या में अलग-अलग ब्रांड और साइज की खाली बोतलें, रेपर, पैकिंग में इस्तेमाल होने वाले डिब्बे, बोतलों को बंद करने के लिए कैप, सील के साथ-साथ पैकिंग मशीन अन्य सामग्री भी मौके से मिला.
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की दियारा में नकली अंग्रेजी शराब बनायी जा रही है. इसके लिए पुलिस की एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान गंगाहारा गांव स्थित समुदायक भवन में चल रहे शराब की फैक्ट्री का खुलासा हुआ. मौके से भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का उपकरण सहित कई सामग्री जब्त की गई है.