पटना: बिहार के पूर्व डीजी एसके भारद्वाज का फर्जी फेसबुक अकाउंट (fake Facebook Account of Former DG SK Bhardwaj) बनाकर लोगों को रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है. एक बार फिर से साइबर अपराधियों ने एसके भारद्वाज का फेक फेसबुक अकाउंट बनाया है. इस बात की लिखित जानकारी खुद एसके भारद्वाज ने अपने ऑरिजिनल फेसबुक वॉल के जरिये लोगों के बीच साझा की है. साथ ही एसके भारद्वाज ने लिखा है कि किसी ने फिर से मेरा फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है. कृप्या इस धोखेबाज का फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार ना करें.
यह भी पढ़ें- नवादा में साइबर ठग चढ़े पुलिस के हत्थे, फोन कर लोगों से ठगी करते 17 रंगे हाथों गिरफ्तार
वहीं साइबर अपराधी इतने एक्टिव हो गए हैं कि विधायक के नाम पर भी फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे की डिमांड कर रहे हैं. दरअसल, मधुबनी के विधायक समीर कुमार महासेठ का फर्जी फेसबुक अकाउंट (Fake Facebook Account of MLA Sameer Kumar Mahaseth) बनाकर और मैसेंजर पर पैसा मांगा जा रहा है. इस बात की लिखित शिकायत एमएलए ने आईजी मुख्यालय को दी है. जिस नंबर से पैसे की मांग की जा रही है, उस नंबर को भी पुलिस मुख्यालय को दिया गया है.