गया: राज्यपाल फागू चौहान मंगलवार गया पहुंचे. यहां उन्होंने विष्णुपद मंदिर परिसर में अपने पूर्वजों की आत्मा के मोक्ष की प्राप्ति के लिए पिंडदान किया, और पूजा अर्चना की. राज्यपाल पटना से हवाई मार्ग के जरिेए गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे. यहां से वे सड़क मार्ग के जरिए विष्णुपद मंदिर पहुंचे.
राज्यपाल फागू चौहान पहुंचे गया, विष्णुपद मंदिर परिसर में पूर्वजों के लिए किया पिंडदान - International Airport
राज्यपाल फागू चौहान ने गया पहुंचकर विष्णुपद मंदिर परिसर में अपने पूर्वजों की आत्मा के मोक्ष की प्राप्ति के लिए पिंडदान किया. राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.
भाई शिवकुमार चौहान के साथ किया पिंडदान
मोक्षधाम गया जी में राज्यपाल ने अपने भाई शिवकुमार चौहान के साथ पितरों का पिंडदान किया. विष्णुपद परिसर के वीआईपी बरामदा में पिंडदान का कर्मकांड संपन्न हुआ. गयापाल पंडा अमरनाथ धोकड़ी के नेतृत्व में पंडितों के समूह ने पिंडदान का कर्मकांड करवाया. आखिर में फागू चौहान ने पिंडदान विष्णुपद में अर्पित किया. पंडा ने राज्यपाल को विष्णुपद चिन्ह भेंट किया.
आचार्य के जरिए पिंडदान के कर्मकांड
इस दौरान उनके पंडा ने बताया कि फागू चौहान आजमगढ़ के रहने वाले हैं. आज वे अपने पूर्वजों के मोक्ष की प्राप्ति के लिए पिंडदान कर रहे हैं. आचार्य के जरिए पिंडदान के कर्मकांड कराए जा रहे है. इसके बाद वे वापस पटना लौट जाएंगे.
'गयाजी में आकर किया पिंडदान'
वापस लौटते वक्त राज्यपाल ने कहा कि महाबोधि विद्यापीठ परिसर में आयोजित कार्यक्रम और धम्मपाल की जयंती के अवसर पर आने का कार्यक्रम था, इसी सिलसिले में सोचा कि गयाजी में जाकर पिंडदान कर ले. इसलिए ही आज आकर पितरों का पिंडदान किया.