बिहार

bihar

ETV Bharat / city

एशिया कप जीतने पर फागू चौहान और नीतीश कुमार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई

एशिया कप महिला क्रिकेट 2022 पर भारतीय टीम ने कब्जा जमाया है. इसके बाद से लगातार बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं. बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भी टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

champion Etv Bharat
champion Etv Bharat

By

Published : Oct 15, 2022, 7:27 PM IST

पटना: राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एशिया कप जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश में खेले गए एशिया कप महिला क्रिकेट 2022 में श्रीलंका को पराजित कर एशिया कप पर कब्जा जमाया है.

ये भी पढ़ें - Women's Asia Cup 2022 Final: भारतीय गेंदबाजों और मंधाना की बल्लेबाजी से श्रीलंका को हरा 7वीं बार चैंपियन बना भारत


राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई :भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत पर राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि महिला क्रिकेट टीम ने देश को गौरवान्वित किया है. राज्यपाल ने महिला क्रिकेटर के उज्जवल भविष्य की कामना की है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बधाई संदेश में कहा है कि महिला क्रिकेट टीम ने कड़े संघर्ष, कड़ी मेहनत और अथक प्रयास से एशिया कप जीत कर देश वासियों को गौरवान्वित किया है. इस जीत के लिए सभी महिला क्रिकेट खिलाड़ी बधाई की पात्र हैं.

भारत ने महिला एशिया कप पर जमाया कब्जा :बता दें कि भारत ने महिला एशिया कप 2022 (Women Asia Cup 2022) के फाइनल में श्रीलंका (IND vs SL) को आठ विकेट से हरा दिया. भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. श्रीलंकाई टीम ने भारत के सामने 66 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर 8.3 ओवरों में हासिल कर लिया. मंधाना ने टीम इंडिया की ओर से शानदार 51 रन बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details