बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना सिटी में भारी मात्रा में सुतली बम बरामद, इलाके में दहशत

पटना सिटी में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 केन बम और कई सुतली बम बरामद किया है. बम मिलने की सूचना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल, पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बड़ी घटना होने से बचा लिया.

बम

By

Published : Nov 10, 2019, 7:34 PM IST

पटना:पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के छोटी बाजार स्थित एक मकान से भारी मात्रा में बम बरामद किया गया है. बम मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई. बम की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई.

पुलिस की ओर से सर्तकता
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने लोगों को बम वाली जगह से दूर रहने की अपील की है. सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने दलबल के साथ पहुंचकर मोर्चा संभाला. सुरक्षा की दृष्टिकोण से किसी को भी बम वाली जगह पर जाने की अनुमती नहीं दी गई है. फिलहाल, बम निरोधक दस्ता बम डिफ्यूज करने में जुट गई है.

मामले की जानकारी देते सिटी एसपी

3 केन बम और कई सुतली बम बरामद
पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि स्थानीय बृज किशोर सिन्हा के मकान से 3 केन बम और कई सुतली बम बरामद किया गया है. इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भारी मात्रा में बम बरामद

बड़ी वारदात के आसार
बम की सूचना मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में केन बम और सुतली बम बरामद कर लिया है. बड़ा सवाल यह है कि यह बम कहां से आया और इस बम के पीछे किस तरह की आपराधिक मनसा हो सकती है? फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details