पटना:मेडिकल वेस्ट निस्तारण(Medical Waste Disposal) को लेकर शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को लगातार एनजीटी ने विशेष तौर पर दिशा निर्देश दिया है. इसके बावजूद भी मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Masaurhi Primary Health Center) में एक्सपायरी दवाओं को कूड़े-कचरे के ढेर में जलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, भारी मात्रा में दवाइयां हुईं एक्सपायर
एक तरफ जहां मरीजों को अस्पतालों में समुचित दवाएं नहीं मिल रही है. वहीं, अस्पतालों में रखे-रखे दवाइयां एक्सपायर हो जा रही है और अब एक्सपायरी दवाइयों की कमी को छुपाने के लिए मसौढ़ी अस्पताल प्रशासन कूड़े कचरे के ढेर में एक्सपायरी दवाइयां जला रहा है.
जो ना केवल एनजीटी के नियमों का घोर-उल्लंघन कर रहा है बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों को जलती हुई दवाओं से उठने वाली धुआं से लोगों की परेशानी को भी बढ़ा रहा है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: गोपालगंज में आरजेडी विधायक की दबंगई, जिला परिषद प्रत्याशी को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल
दरअसल, दो दिन पहले ईटीवी भारत की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसौढ़ी के स्ट्रांग रूम में रखी एक्सपायरी दवाओं की खबर चलाई थी जिसे आज आनन-फानन में अपनी कमियों को छुपाने के लिए दवाओं को कूड़े-कचरे के ढेर में जलाया जा रहा है.