पटनाः बिहार के क्रिकेट प्रेमी एशिया कप में भारत पाकिस्तान मैच ( India Pakistan cricket match) को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इन दो टीमों का मैच हमेशा से खासा रोमांचक रहता है. मैच में किसका पलड़ा भारी होगा और कौन सी परिस्थितियां किस टीम के लिए अनुकूल माहौल तैयार करेगी, इस बात को हमने क्रिकेट के विशेषज्ञों से जानने की कोशिश की. इस बार के एशिया कप के भारत पाकिस्तान मैच (India Pakistan match of Asia Cup) को लेकर क्रिकेट जगत के एक्सपर्ट का मानना है कि मैच में टॉस की भूमिका सबसे अहम होने वाली है.
ये भी पढ़ेंः Asia Cup 2022 मैच के पहले बाबर आजम की रोहित शर्मा से मुलाकात, एक अलग संदेश दे रहा है वीडियो
भारत पाकिस्तान मैच पर विशेषज्ञ की राय पहले गेंदबाजी होगा फायदेमंदः एशिया कप में भारत पाकिस्तान मैच को लेकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के हेड कोच प्रमोद कुमार ने बताया कि मैच यूएई में शाम के समय मैच खेला जा रहा. ऐसे में यूएई की जो कंडीशन है, वहां चेज करने वाली टीम को फायदा होगा. अगर भारतीय टीम टॉस जीत जाती है तो वह पहले गेंदबाजी चुने और चेज करें, क्योंकि भारत के पास एक अच्छा बैटिंग ऑर्डर है और चेज करना भारत के लिए आसान रहेगा. भारतीय क्रिकेट टीम का बेंच स्ट्रैंथ काफी मजबूत है और टॉप टू बॉटम सभी बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इसके अलावे टेलेंडर्स में भी बल्लेबाजी करने की क्षमता है.
भारतीय टीम में शानदार गेंदबाज और फिनिशर्स मौजूदः प्रमोद कुमार का कहना है कि भारत के पास बहुत अच्छे-अच्छे फिनिशर्स हैं, दीपक हुडा है जिनके साथ रिकॉर्ड रहा है कि जब से वह टी-20 टूर्नामेंट खेलना शुरू किए हैं एक भी मैच भारत नहीं हारा है. इसके अलावा दिनेश कार्तिक हैं जो एक बेहतरीन फिनिशर हैं और उनके पास लंबे समय का क्रिकेट खेलने का अनुभव भी रहा है. वह कठिन परिस्थितियों में रन बनाने की क्षमता रखते हैं. रोहित शर्मा हैं, जो अच्छे फॉर्म में हैं और एशिया कप में उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. भारत की बैटिंग बहुत मजबूत है. ऐसे में चेज करना भारत के लिए बेहतर होगा. प्रमोद कुमार ने कहा कि जिस पिच पर मैच खेला जा रहा है वह एक बैटिंग पीच है. इसमें मैज जिताने में गेंदबाजों की भूमिका ही निर्णायक होती है. भारत के पास अच्छे गेंदबाज हैं. भुवनेश्वर के पास एक्सपीरियंस है तो वहीं अर्शदीप और आवेश भी शानदार गेंदबाज है. भारत के पास स्पीन में भी क्वालिटी के गेंदबाज है.
अर्शदीप से काफी उम्मीदें:भारत-पाकिस्तान जभी मैच खेला जाता है तो बड़े मुकाबले में कोई न्यूकमर हीरो बनता है ऐसे में प्रमोद कुमार ने कहा कि उन्हें अर्शदीप से काफी उम्मीदें हैं. अर्शदीप तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं और उन पर वह दांव लगाएंगे क्योंकि उनकी गेंदबाजी में एक अलग धार है. उन्होंने कहा कि भारत के पास अच्छे ऑलराउंडर है और भारतीय टीम पाकिस्तान की तुलना में अधिक मजबूत है लेकिन टी-20 टूर्नामेंट में दिन पर निर्भर करता है और मैच में जो टीम बेहतर खेलती है जो टीम दबाव को झेल लेती है वही जीतती है.
''यूएई की जो कंडीशन है, वहां चेज करने वाली टीम को फायदा होगा. अगर भारतीय टीम टॉस जीत जाती है तो वह पहले गेंदबाजी चुने और चेज करें, क्योंकि भारत के पास एक अच्छा बैटिंग ऑर्डर है और चेज करना भारत के लिए आसान रहेगा. न्यूकमर में अर्शदीप से काफी उम्मीदें हैं. अर्शदीप तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं''-प्रमोद कुमार, हेड कोच बिहार क्रिकेट एसोसिएशन
ये भी पढ़ेंः एशिया कप में रहा है भारत व श्रीलंका का दबदबा, एक क्लिक में जानिए पूरा सफरनामा