बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सरकारी कर्मचारियों को है आम बजट से कई उम्मीदें - सचिवालय कर्मियों को उम्मीदें

सचिवालय में काम करने वाले पंकज ज्योति का मानना है कि मिडिल क्लास के कर्मचारियों के लिए इनकम टैक्स में राहत मिलनी चाहिए. इससे सामान्य वर्ग के कर्मचारी बचत कर अपने बच्चों और परिवार की बेहतर देखभाल कर सकेंगे.

patna
patna

By

Published : Jan 27, 2020, 2:17 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 9:47 AM IST

पटना:आम बजट से सरकारी कर्मियों को कई राहत मिलने की उम्मीद है. इनकम टैक्स के स्लैब में बढ़ोतरी की उम्मीद है. सरकारी कर्मचारी सरकार से रेलवे में सुविधा बढ़ाने की अपील कर रहे हैं.

आम बजट से लोगों को उम्मीद
1 फरवरी को केंद्र सरकार आम बजट पेश करने वाली है. इस बजट से आम आदमी से लेकर सरकारी कर्मचारी तक कई उम्मीद बनाए बैठे हैं. खासतौर से सरकारी कर्मचारी इनकम टैक्स में रियायत की उम्मीद कर रहे हैं. कर्मचारियों की ओर से रोजमर्रा के सामानों के साथ-साथ रेलवे में बुनियादी सुविधाओं में सुधार की अपील की जा रही है.

पेश है रिपोर्ट

सामान्य वर्ग के कर्मचारियों के लिए मांग
सचिवालय में काम करने वाले पंकज ज्योति का मानना है कि मिडिल क्लास के कर्मचारियों के लिए इनकम टैक्स में राहत मिलनी चाहिए. इससे सामान्य वर्ग के कर्मचारी बचत कर अपने बच्चों और परिवार की बेहतर देखभाल कर सकेंगे. उनका यह भी कहना है कि खाने-पीने के सामान और प्रतिदिन उपयोग किए जाने वाले सामान के दामों में रियायत दी जाए, तो इससे भी आम जनता को काफी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें-शाह पर PK का वार- प्यार से दबेगा EVM का बटन,जोर का झटका धीरे से लगना चाहिए

'सुविधा के नाम पर ठगा महसूस करते हैं लोग'
वहीं, भरत कुमार का मानना है कि रेलवे में हर साल किराये की बढ़ोतरी की जाती है. लेकिन, सुविधा के नाम पर कुछ भी सुधार होता नहीं दिखता है. इसके कारण आम जनता ठगा महसूस करता है. सामान्य वर्ग के सरकारी कर्मचारी के लिए इनकम टैक्स के स्लैब में बढ़ोतरी से भी काफी राहत मिलेगी.

Last Updated : Feb 1, 2020, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details