बिहार

bihar

ETV Bharat / city

काउंटडाउन शुरू: BJP ने फाइनल किए नाम, जल्द होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार!

बिहार कैबिनेट विस्तार के राह में जो भी रोड़े थे, उसे दूर कर लिया गया है और जल्द ही नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.

nitish cabinet
nitish cabinet

By

Published : Feb 2, 2021, 8:46 AM IST

पटना: सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हुई. बैठक के बाद नेताओं के बयान से लग रहा है कि तस्वीर साफ हो गई है और बिहार में जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा.

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नजर भी दिल्ली में चल रही बीजेपी नेताओं की बैठक पर थी. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के राह में जो भी रोड़े थे, उसे दूर कर लिया गया है और जल्द ही नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.

बीजेपी-जेडीयू में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय

बैठक के बाद सियासी गलियारों में यह बात सामने आने लगी है कि मंत्रिमंडल में दोनों मुख्य घटक दलों के बीच मंत्रिमंडल में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है. बता दें कि बिहार में नई सरकार का गठन बीते 16 नवंबर को हुआ था. इस दौरान मुख्यमंत्री समेत 14 लोगों ने शपथ ली थी. मंत्री मेवालाल के इस्तीफे के बाद बिहार मंत्रिमंडल में 13 चेहरे हैं. नीतीश कुमार कई बार मीडिया के सामने इस बात को दोहरा चुके हैं कि कैबिनेट विस्तार में देरी बीजेपी की तरफ से हो रही है.

बजट सत्र के पहले होगा बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार

सूत्र बता रहे हैं कि बजट सत्र के पहले ही नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. ऐसा कयास उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के बयान से भी लगाया जा रहा है. दरअसल, दिल्ली में बैठक खत्म करने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उन्होंने सकारात्मक बातें कही हैं और दावा किया है कि बहुत जल्द ही बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details