पटना:जेडीयू में बिहार की नई कमेटी का गठन (Formation of New Committee of JDU) करने के लिए मंथन शुरू है. पिछले दिनों बिहार के लोकसभा प्रभारी और विधानसभा प्रभारी के साथ-साथ सभी प्रकोष्ठों को भंग (All Cells Dissolved in JDU) कर दिया गया था. ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष (JDU President Lalan Singh) बनने के बाद पार्टी को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) की बनाई टीम को साइड किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: आरसीपी सिंह की बनाई टीम को ललन सिंह ने किया भंग, संगठन पर वर्चस्व की तैयारी से JDU में गुटबाजी की आशंका
जेडीयू कार्यालय में नई कमेटी के गठन को लेकर हलचल तेज है. पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि काम करने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं को नई कमेटी में जगह दी जाएगा. पूर्व की कमेटी में भी काम करने वाले बिहार कार्यकारिणी के सदस्य हुलास मांझी का कहना है कि नई कमेटी ज्यादा मजबूत होगी और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि कमेटी जल्द ही गठित हो जाएगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के दिशा-निर्देश पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह नई कमेटी को तैयार कर रहे हैं. सीएम के पास भी वो लगातार नई कमेटी को लेकर मंथन कर रहे हैं, लेकिन चर्चा यह भी है कि ललन सिंह एक-एक कर आरसीपी सिंह के नजदीकी लोगों को बेहतर परफॉर्मेंस नहीं करने का बहाना बनाकर बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं.