बिहार

bihar

ETV Bharat / city

लोजपा के कार्यकारी अध्यक्ष राजू तिवारी का AIMIM पर बड़ा आरोप, पूर्णिया कांड के लिए ठहराया जिम्मेदार - असदुद्दीन ओवैसी का ताजा बयान

पूर्णियां कांड को लेकर लोजपा के कार्यकारी अध्यक्ष राजू तिवारी ने ओवैसी की पार्टी AIMIM पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि ओवैसी की जो हैदराबादी संस्कृति उसी का परिणाम पूर्णिया में देखने को मिला है...

patna
राजू तिवारी

By

Published : May 28, 2021, 12:23 AM IST

नई दिल्लीः बिहार लोजपा के कार्यकारी अध्यक्ष राजू तिवारी ने पूर्णियांमें हुई घटना के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIMको जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि जो घटना घटी है, उसमें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का हाथ है. राजू तिवारी ने कहा कि जहां घटना घटी है वहां के स्थानीय विधायक ओवैसी की पार्टी के हैं. ओवैसी की जो हैदराबादी संस्कृति है उसी का परिणाम पूर्णिया में देखने को मिला है.

इसे भी पढ़ेंःमहादलितों पर हुए हमले के खिलाफ सोशल मीडिया पर उठी आवाज

उन्होंने कहा कि दलितों पर वहां अत्याचार हुआ है. लोजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने सीएम नीतीश से मांग कि है कि दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. उन्होंने ने कहा कि ओवैसी की संस्कृति के जो लोग है उनको बिहार की जनता जरुर जवाब देगी.

देखें वीडियो

"इस घटना में जो भी लोग शामिल हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मैं वहां खुद जाऊँगा और पीड़ित परिवार से मिलूंगा. लोजपा मजबूती से उन दलितों के साथ खड़ी है. उनको न्याय दिलाने के लिए पूरी ताकत के साथ हम लोग संघर्ष करेंगे."राजू तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष लोजपा

क्या है मामला?
बता दें बिहार के पूर्णियां के बायसी के मझुवा गांव में सैकड़ों लोगों की भीड़ ने महादलित बस्ती पर हमला किया था. उनके घरों को आग के हवाले कर दिया था. एक पूर्व चौकीदार की पीट पीटकर हत्या भी कर दी थी. महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई थी. घटना के बाद से पूरा गांव में तनाव का माहौल है.

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 5 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. कहा जा रहा है कि पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. इस घटना पर जमकर सियासत भी हो रही है. विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि हथियारों से लैस मुसलमानों की भीड़ में इन घटनाओं को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details