बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ETV भारत से बोले शुभम- मेरी सफलता से बिहार के लोगों को मिले सकारात्मक प्रेरणा

सिविल सेवा परीक्षा 2020 में टॉप करने वाले बिहार के कटिहार जिले के शुभम कुमार ने कहा कि यह तो शुरुआत है. अगर मुझे रूरल डेवलपमेंट के लिए काम करने का मौका मिलेगा तो वह मेरे लिए सौभाग्यशाली होगा. पढ़ें पूरी खबर...

upsc topper shubham kumar
शुभम कुमार

By

Published : Sep 25, 2021, 7:50 AM IST

पुणे/पटना:यूपीएससी ने मेन 2020 फाइनल परीक्षा परिणाम ( UPSC CSE Main 2020 result) जारी किया है. बिहार के कटिहार जिले के निवासी शुभम कुमार (Shubham Kumar UPSC topper) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 में टॉप किया है.

यह भी पढ़ें-UPSC 2020 Result: शुभम से सुनिए टॉपर बनने की कहानी

ईटीवी भारत के संवाददाता से खात बातचीत में शुभम ने अपने सपनों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है. मेरा सपना है कि गांव के लोगों के विकास के लिए काम करूं. अगर मुझे रूरल डेवलपमेंट (ग्रामीण विकास) के क्षेत्र में काम करने का मौका मिला तो यह मेरा सौभाग्य होगा. शुभम अभी महाराष्ट्र के पुणे में इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विसेज की ट्रेनिंग कर रहे हैं.

UPSC टॉपर शुभम कुमार से खात बातचीत.

शुभम ने कहा, मैं बिहार के कटिहार जिले के कुम्हरी गांव का रहने वाला हूं. मेरे घर पर पापा-मम्मी और चाचा-चाची हैं. मैंने अपना ग्रेजुएशन (सत्र 2014-2018) आईआईटी बॉम्बे से किया. 2018 से मैंने तैयारी शुरू की. दिल्ली में एक-दो साल रहा. पिछले साल मेरा चयन इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विसेज में हुआ था. अभी पुणे में मेरी ट्रेनिंग चल रही है.'

शुभम ने कहा, 'मेरे पापा उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में मैनेजर हैं. मम्मी गृहणी हैं. बचपन से एक सपना था. आईआईटी बॉम्बे में ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में था तब एक प्रेरणा मिली कि यूपीएससी ज्वाइन करूं और लोगों के लिए काम करूं. यूपीएससी में मिली सफलता से बहुत अच्छा लग रहा है. मेरी कामना है कि और भी लोग इस परीक्षा में सफर हों और बिहार के लोगों को सकारात्मक प्रेरणा मिले.'

शुभम ने कहा, 'यह बस एक शुरुआत है. मुझे जो भी पोजीशन और रिस्पॉन्सिबिलिटी मिलेगी उसपर काम करूंगा. खास तौर पर अगर मुझे रूरल डेवलपमेंट के लिए काम करने का मौका मिलेगा तो वह मेरे लिए सौभाग्यशाली होगा.' मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपको बधाई दी है. कैसा महसूस कर रहे हैं? इस सवाल पर शुभम ने कहा, 'आज मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मुझे जो लोग बधाई दे रहे हैं मैं उनका शुक्रगुजार हूं.'

बता दें कि पिछले वर्ष भी शुभम ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. उन्हें 290 रैंक मिली थी. इससे वह संतुष्ट नहीं हुए थे और दोबारा परीक्षा में शामिल होकर सर्वोच्च स्थान हासिल किया. उनके पिता देवानंद सिंह पूर्णिया में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक हैं.

यह भी पढ़ें-सीएम नीतीश कुमार ने यूपीएससी टॉपर शुभम को ट्वीट कर दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details