पटना:बिहार पुलिस के पूर्व प्रमुख गुप्तेश्वर पांडेय(EX DGP Gupteshwar Pandey) हमेशा चर्चा में रहते हैं. पुलिस सेवा से वीआरएस लेकर उन्होंने राजनीति में एंट्री की थी लेकिन अचानक वे इससे भी अलग हो गये. उसके बाद वे कथावाचक बन गए. देश के विभिन्न भागों में जाकर कथावाचन करते हैं. वे सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं. अपने कथा वाचन समेत अन्य कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. इसी बीच गांव में एक दोस्त के साथ गुप्तेश्वर पांडेय की बातचीत (Gupteshwar Pandey conversation with Friend) का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल (Gupteshwar Pandey video viral) हो रहा है. इसमें वे अपने बचपन के मित्र के साथ काफी हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत करते दिख रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही पूर्व डीजीपी ने लिखा है कि कोरोना के कारण धार्मिक कथाएं फरवरी से बंद हैं तो वे इन दिनों अपने गांव में हैं. भौतिकवादी अपसंस्कृति के प्रसार के बावजूद गावों में अभी भी सरल चित्त के निश्छल लोग मिल जाते हैं. उनके बचपन के दोस्त विजय भाई दोस्ती को खून के रिश्ते से अधिक गहरा मानते हैं, जिनकी निश्छल बातों से वे भावुक हो गए. दोस्त के लिए वे लिखते हैं कि उनकी साधुता और सरलता पर कोई भी बिक जाएगा. ऐसे लोगों को ही भगवान मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: पैतृक संपत्ति में अपना हक मांगने मां के पास पहुंचे बिहार के पूर्व DGP, देखें फिर क्या हुआ