पटना: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित बिहार के 6 शिक्षक राष्ट्रीय ज्यूरी के सामने 7 अगस्त को ऑनलाइन उपस्थित होंगे. केंद्रीय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव की सूचना पर बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने औरंगाबाद, मुंगेर, सीतामढ़ी, बेगूसराय और सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया है.
7 अगस्त को अपनी उपलब्धियों का प्रेजेंटेशन देंगे शिक्षक
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए इस बार पूरे देश से 153 शिक्षक भाग ले रहे हैं. इनमें बिहार से 6 शिक्षक हैं जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर चुनी गई स्वतंत्र ज्यूरी के सामने 7 अगस्त को अपनी उपलब्धियों का प्रेजेंटेशन देना होगा. यह समिति इन सभी शिक्षकों का मूल्यांकन करेगी. शिक्षक स्थानीय स्तर पर अपने राज्यों में एनआईसी की वेबसाइट पर गूगल मीट के जरिए ज्यूरी के सामने पेश होंगे.