बिहार

bihar

ETV Bharat / city

67th BPSC PT पर्चा लीक: EOU ने शुरू की जांच, बीपीएससी की अनुशंसा पर डीजीपी ने दिया आदेश

बीपीएससी परीक्षा प्रश्न पत्र लीक (BPSC PT Paper Leak) मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सख्त रवैये के बाद बीपीएससी ने इंटरन कमेटी से जांच के बाद परीक्षा रद्द कर दिया है. साथ ही डीजीपी से मामले में जांच कराने की मांग की गयी थी. इस पर तुरंत जांच शुरू कर दी गयी है. पढ़ें पूरी खबर..

xx
xx

By

Published : May 8, 2022, 11:11 PM IST

Updated : May 8, 2022, 11:47 PM IST

पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को रद्द ( 67th BPSC Exam Cancelled ) कर दिया गया है. बीपीएससी की 3 मेंबर कमेटी की अनुशंसा पर पेपर रद्द आयोग ने पेपर को रद्द कर दिया. इसके साथ ही बीपीएससी की अनुशंसा पर डीजीपी एसके सिंघल (Bihar DGP SK Singhal) ने आर्थिक अपराध इकाई के डीजी नैयर हसनैन खान(EOU ADG Naiyar Hasanain Khan) के अगुवाई में विशेष जांच दल का गठन कर दिया है. वहीं डीजीपी के आदेश मिलते ही ईओयू ने केस में जांच शुरू (EOU Started inquiry in 67th BPSC Paper Leak Case) कर दी है.

पढ़ें-67वीं BPSC पेपर लीक मामले पर सीएम नीतीश गंभीर, बोले- 'हम भी करेंगे पूछताछ'

"बीपीएसी पर्चा लीक मामले में बीपीएसी ने वायरल पेपर की जांच साइबर सेल कराने की मांग की थी. बिहार पुलिस इस मसले पर गंभीर है. उनके पत्र के आधार पर जांच की जिम्मेदारी आर्थिक अपराध इकाई को सौंपा गया. टीम को आर्थिक अपराध इकाई के डीजी नैयर हसनैन खान लीड कर रहे हैं. टीम ने जांच शुरू कर दिया है. जांच में उनके सहयोग के लिए आईटी विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है. परीक्षा के दौरान या पहले लीक होने पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा."-एसके सिंघल, डीजीपी

इधर परीक्षा खत्म उधर पेपर रद्द: बता दें बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र कई सोशल मीडिया ग्रुप में रविवार को संपन्‍न हुई परीक्षा से कुछ मिनट पहले ही वायरल किए (67th BPSC Exam Paper Leak) गए थे. वायरल प्रश्न पत्र को अभ्यर्थियों ने परीक्षा के बाद मूल प्रश्न पत्र से मिलान कराया. प्रश्न पत्र मेल खा रहे थे. राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने परीक्षा शुरू होने से करीब 10 मिनट पहले ही सीएम नीतीश कुमार को भेजे ई-मेल में वायरल प्रश्‍न-पत्र की कॉपी देते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की थी. इस मामले में सीएम नीतीश ने अपनी तरफ से जांच करेन का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि हम अपने स्तर से पूछताछ करेंगे.

परीक्षा से पहले पेपर हुआ था वायरल: गौरतलब है कि पटना में 55,710 परीक्षार्थियों के लिए 83 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 802 पदों के लिए पहली बार रिकार्ड छह लाख से अधिक आवेदन परीक्षा के लिए आए थे. परीक्षा दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित हुई. आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 6,02,221 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू की गई थी. बहरहाल, पेपर रद्द होने के चलते छात्रों में मायूसी है. अभ्यर्थी पेपर लीक मामले में आयोग को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने पर अभ्यर्थियों ने रोष जताया है.

पढ़ें-67th BPSC Exam Cancelled: बीपीएससी ने जांच के बाद रद्द की परीक्षा, अभ्यर्थियों ने खूब काटा बवाल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 8, 2022, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details