पटना: बालू के अवैध उत्खनन से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई द्वारा बिहटा के तत्कालीन थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा के ठिकानों पर छापेमारी (EOU raid on former Bihta SHO Awadhesh Kumar Jha) की जा रही है. दरअसल, बालू के गैरकानूनी धंधे (Illegal Sand Trade) में उनकी संलिप्तता का मामला सामने आया था. उसके बाद उनके द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी. सत्यापन के क्रम में आरोप सही पाये जाने के बाद छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद के पूर्व CO और भोजपुर के SHO पर कसा शिकंजा, एक साथ कई ठिकानों पर EOU का छापा
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप: बिहार आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैय्यर हसनैन खान (ADG Nayyar Hasnain Khan) द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण तथा गैर कानूनी व्यापार से संबंध में विशेष टीम द्वारा कर्मियों की भूमिका का सत्यापन एवं आसूचना संकलन किया जा रहा है. इसी कड़ी में इनके खिलाफ भी शिकायतें प्राप्त हुई थीं. इसके आधार पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर इनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.