बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहटा के तत्कालीन थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा के ठिकानों EOU का छापा, आय से अधिक संपत्ति का आरोप

आय से अधिक संपत्ति के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU raid in Patna) की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बिहटा के तत्कालीन थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा के ठिकानों पर छापेमारी (EOU raid in case of excess assets) की जा रही. अवधेश कुमार झा के खिलाफ बालू के अवैध खनन से संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

EOU raid in Patna
EOU raid in Patna

By

Published : May 6, 2022, 10:16 AM IST

पटना: बालू के अवैध उत्खनन से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई द्वारा बिहटा के तत्कालीन थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा के ठिकानों पर छापेमारी (EOU raid on former Bihta SHO Awadhesh Kumar Jha) की जा रही है. दरअसल, बालू के गैरकानूनी धंधे (Illegal Sand Trade) में उनकी संलिप्तता का मामला सामने आया था. उसके बाद उनके द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी. सत्यापन के क्रम में आरोप सही पाये जाने के बाद छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद के पूर्व CO और भोजपुर के SHO पर कसा शिकंजा, एक साथ कई ठिकानों पर EOU का छापा

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप: बिहार आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैय्यर हसनैन खान (ADG Nayyar Hasnain Khan) द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण तथा गैर कानूनी व्यापार से संबंध में विशेष टीम द्वारा कर्मियों की भूमिका का सत्यापन एवं आसूचना संकलन किया जा रहा है. इसी कड़ी में इनके खिलाफ भी शिकायतें प्राप्त हुई थीं. इसके आधार पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर इनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

पटना और मुजफ्फरपुर आवसा पर छापा:मिल रही जानकारी के अनुसार बिहटा के तत्कालीन थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार झा के पटना स्थित पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत श्री चंद्र हाई स्कूल के समीप उनके आवास एवं मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना अंतर्गत उनके पैतृक आवास पर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के उपरांत ही बरामदगी के बारे में कुछ कह पाना मुमकिन होगा. फिलहाल छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें: गया में EOU की टीम की छापेमारी, संदेश थाना प्रभारी और पालीगंज के पूर्व सीओ के घर घंटों चली रेड

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details