पटना: बालू के अवैध उत्खनन (Illegal Sand Mining) में संलिप्त रहने के प्रमाण पाये जाने के बाद बिहटा के तत्कालीन अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह के पटना और भोजपुर स्थित ठिकानों पर ईओयू (Economic Offenses Unit Raid in Patna) की छापेमारी जारी है. आर्थिक अपराध इकाईके पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित विशेष टीम विजय कुमार के भोजपुर स्थित पैतृक माकान और पटना के रूपसपुर गोला रोड स्थित मकान पर तलाशी ले रही है.
ये भी पढ़ें- राजगीर के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरुण कुमार सिंह के ठिकानों पर निगरानी का छापा
दरअसल, आर्थिक अपराध इकाई की ओर से बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण तथा गैर कानूनी व्यापार से संबंध में आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम लगातार बिचौलिए, संदिग्ध एवं राज्य तथा जिला स्तरीय पदाधिकारियों और कर्मियों की भूमिका की जांच और सत्यापन कराया जा रहा है. इसी क्रम में बिहटा के तत्कालीन अंचलाधिकारी के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई को आय से अधिक संपत्ति के बारे में पता चला. आय से अधिक संपत्ति की पुष्टि के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम उनके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.