बिहार

bihar

ETV Bharat / city

12 लाख कैश.. 19 लाख के जेवरात बरामद.. बैकों में करोड़ों का खजाना, सुरेन्द्र सिन्हा ऐसे बना धनकुबेर - etv bharat bihar news

खनन एवं भूतत्व विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा... ऐसा अधिकारी जिन्होंने अवैध बालू खनन में लिप्त होकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की. सुरेन्द्र, उनकी पत्नी सहित परिजनों के नाम पर कई बैंकों में करोड़ों रुपये जमा है. ईओयू की छापेमारी (EOU Raid At Surendra Prasad Sinha Residence) में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ईओयू की छापेमारी में बरामद धनराशि और जेवरात
ईओयू की छापेमारी में बरामद धनराशि और जेवरात

By

Published : Feb 21, 2022, 8:13 PM IST

पटनाःअवैध बालू खनन मामले में संलिप्त खनन एवं भूतत्व विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा के ठिकानों पर हुई छापेमारी (EOU Raid On Mines and Geology Department Deputy Director) में करोड़ों की दौलत अर्जित करने का पता चला है. सुरेन्द्र प्रसाद के पटना आवास से छापेमारी के दौरान 11 लाख 79 हजार 800 रुपये कैश के साथ 19 लाख 52 हजार रुपये के आभूषण बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-खान एव भूतत्व विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के पटना और औरंगाबाद के ठिकानों पर EOU का छापा

इसके अलावा भ्रष्ट अधिकारी के ठिकाने से बैंक एवं अन्य वित्तीय संस्थानों में निवेश से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किया गया है. आर्थिक अपराध इकाई को पता चला है कि 1999 में सहायक हजारीबाग के पद पर योगदान के बाद से सुरेन्द्र ने अपने सेवाकाल के दौरान पत्नी के नाम से कई जमीन खरीदे हैं. इसके साथ ही कई बैंकों में लाखों की रकम भी जमा कर रखी है.

इसे भी पढ़ें- पूर्णिया के सब रजिस्ट्रार अमलेश प्रसाद सिंह के ठिकानों निगरानी का छापा, 24 लाख कैश, 1 KG सोना बरामद

सुरेन्द्र ने अपनी पत्नी के नाम से औरंगाबाद में 2015 से 2018 के बीच जमीन के 6 टुकड़े खरीदे हैं. उस समय जमीन के इन टुकड़ों की कीमत 19 लाख 39 हजार रुपये थे. इसके अलावा सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने न्यू एरिया अयोध्या बीघा मवेशी अस्पताल के पीछे महाराणा प्रताप नगर रोड नंबर दो में पैथिक मकान में दूसरे मंजिल निर्माण में करीब 10 लाख रुपये खर्च किए.

सुरेन्द्र, उनकी पत्नी और अन्य परिजनों के नाम पर भारतीय स्टेट बैंक के अलावा कई बैंकों में एक करोड़ 31 लाख 55 हजार की राशि जमा है. इनकी परिसंपत्ति एवं अनुभव के आधार पर इनकी आय से अधिक संपत्ति 89,88,000 रुपए पाए गए हैं, जो ज्ञात स्रोत से 68.32% अधिक है.

बता दें कि बालू के अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने मामला दर्ज कर सोमवार को सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा के पटना स्थित घर, न्यू सचिवालय स्थित उनके कार्यालय और औरंगाबाद में उनके पैतृक गांव में आर्थिक अपराध इकाई ने छापेमारी की. धनकुबेर भ्रष्ट अधिकारी से जुड़े राज खुलने की संभावना है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details