पटनाःनिगरानीके विशेष जज मनीष द्विवेदी की अदालत में आर्थिक अपराध इकाईने लोक स्वास्थ्य प्रमंडल समस्तीपुर के पूर्व कार्यपालक अभियंता संजय कुमार सिंह समेत उनके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. यह मामला आय से अधिक संपत्ति रखने का बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंःहाईकोर्ट प्रशासन ने पप्पू यादव को दी ई मोड से जमानत अर्जी दायर करने की अनुमति
आय से अधिक संपत्ति का है मामला
आर्थिक अपराध इकाई ने 30 सितंबर 2013 को मामला दर्ज किया था. इसमें कहा गया है कि आर्थिक अपराध इकाई ने अपने अनुसंधान में पाया कि संजय कुमार सिंह ने अपने पद पर रहते हुए अपने परिवार के सदस्यों के सहयोग से एक करोड़ 78 लाख 58 हजार 424 रुपये अवैध तरीके से धन अर्जित किया है. आर्थिक अपराध इकाई की मानें तो उनके पास औरंगाबाद और रोहतास में जमीन, पटना में फ्लैट, यूपी के गाजियाबाद में फ्लैट है.
पूरे परिवार पर आरोप पत्र दाखिल
वहीं विभाग ने उनके भारतीय स्टेट बैंक, कैनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैक इलाहाबाद में एलआईसी के कागजात भी बरामद किए थे. आर्थिक अपराध इकाई ने इस मामले में संजय कुमार सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह, बेटा अभिषेक कुमार, अनुनय कुमार और पिता अंबिका प्रसाद सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया है.