पटना: राम मंदिर शिलान्यास की तैयारियां अंतिम दौर में है. बिहार में भी इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर लोगों में उत्साह है. खास तौर पर एनडीए नेता काफी उत्साहित हैं. आम लोगों के साथ ही एनडीए नेताओं को बुधवार का इंतजार है, जब राम मंदिर का शिलान्यास होगा.
एनडीए खेमे में उत्सवी माहौल
सभी उस ऐतिहासिक पल का गवाह बनना चाहते हैं. देश की एक बड़ी आबादी को लंबे समय से राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण का इंतजार था. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. इस ऐतिहासिक पल को लेकर एनडीए खेमे में उत्सवी माहौल है.