पटना:राजधानी पटना के दानापुर में शराब की तस्करी (Liquor Smuggling in Danapur) के लिए तस्कर एक से बढ़कर एक तरीके इस्तेमाल कर रहे है. स्मगलर अब शराब स्मगलिंग के लिए भारतीय डाक विभाग के पार्सल वैन का इस्तेमाल कर रहे हैं. ताजा घटना में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर आर्य समाज रोड के एसकेपुरम में छापेमारी कर भारतीय डाक पार्सल वैन से 250 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-RJD का तंज- अब कब BJP देगी JDU को UP में चुनाव लड़ने के लिए सीट, क्या परिणाम आने के बाद होगा गठबंधन?
पुलिस ने दो तस्करों को खदेड़ कर गिरफ्तार (Two smugglers Arrest in Patna) कर लिया. और, दो बाइक व एक स्कूटी जब्त किया है. जबकि, वैन का चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से बीते रात आर्य समाज रोड एसकेपुरम रोड में छापेमारी कर, भारतीय डाक पार्सल वैन से 250 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त किया है.
'2160 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. जिसमें, 223 और 27 कार्टन शराब बरामद किया गया है. शराब राजस्थान अजमेर से निर्मित है. पुलिस को देखकर तस्कर और वैन चालक भागने लगे. खदेड़ कर पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि, वैन चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.'- सैयद इमरान मसूद, एएसपी
एएसपी ने बताया कि भारतीय डाक पार्सल वैन पर नंबर, यूपी 81 बीटी 4016 अंकित है, और लगता है कि वैन पर भारतीय डाक पार्सल विभाग लिखकर तस्कर अंग्रेजी शराब तस्करी करते थे. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.