बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में एंबुलेंस के बाद अब डाक विभाग के पार्सल वैन से शराब तस्करी, पुलिस भी दंग - 2 शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया

दानापुर में अंग्रेजी शराब बरामद (English Liquor Recovered in Danapur) की गई है. भारतीय डाक पार्सल वैन से 250 कार्टन शराब बरमाद हुआ है. 2 शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि, वैन चलाक फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

250 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद
250 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद

By

Published : Jan 9, 2022, 10:48 PM IST

पटना:राजधानी पटना के दानापुर में शराब की तस्करी (Liquor Smuggling in Danapur) के लिए तस्कर एक से बढ़कर एक तरीके इस्तेमाल कर रहे है. स्मगलर अब शराब स्मगलिंग के लिए भारतीय डाक विभाग के पार्सल वैन का इस्तेमाल कर रहे हैं. ताजा घटना में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर आर्य समाज रोड के एसकेपुरम में छापेमारी कर भारतीय डाक पार्सल वैन से 250 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-RJD का तंज- अब कब BJP देगी JDU को UP में चुनाव लड़ने के लिए सीट, क्या परिणाम आने के बाद होगा गठबंधन?

पुलिस ने दो तस्करों को खदेड़ कर गिरफ्तार (Two smugglers Arrest in Patna) कर लिया. और, दो बाइक व एक स्कूटी जब्त किया है. जबकि, वैन का चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से बीते रात आर्य समाज रोड एसकेपुरम रोड में छापेमारी कर, भारतीय डाक पार्सल वैन से 250 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त किया है.

भारतीय डाक पार्सल वैन से 250 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद

'2160 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. जिसमें, 223 और 27 कार्टन शराब बरामद किया गया है. शराब राजस्थान अजमेर से निर्मित है. पुलिस को देखकर तस्कर और वैन चालक भागने लगे. खदेड़ कर पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि, वैन चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.'- सैयद इमरान मसूद, एएसपी

एएसपी ने बताया कि भारतीय डाक पार्सल वैन पर नंबर, यूपी 81 बीटी 4016 अंकित है, और लगता है कि वैन पर भारतीय डाक पार्सल विभाग लिखकर तस्कर अंग्रेजी शराब तस्करी करते थे. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि तस्कर विक्की कुमार पांचूचक व मंतोष कुमार न्यू गोसाई टोला दानापुर के निवासी हैं. रात के अंधेरे में वैन से शराब को दूसरे वाहन से ले जाने की योजना थी. तस्करी करने में और लोगों का नाम आ रहा है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जायेगा. एएसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा समेत पुलिस बल शामिल था.

ये भी पढ़ें-Omicron In Bihar: 27 ओमीक्रोन वैरिएंट के साथ ही बिहार में मिला कोरोना का दूसरा वैरिएंट

ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 5 हजार से अधिक संक्रमित, 27 ओमीक्रोन केस भी शामिल

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details