पटना:जल संसाधन विभाग ( Water Resources Department ) ने बाढ़ ( Bihar Flood ) के समय सभी अभियंताओं की छुट्टी रद्द है. विभाग के सख्त आदेश के बावजूद कई अभियंता ( Engineers ) अपने कार्य को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. जल संसाधन विभाग ने पहले ही कई अभियंताओं को शोकॉज किया था. पिछले महीने विभाग की ओर से लगातार 20 दिनों तक मुख्य अभियंता से लेकर कनीय अभियंता तक के मोबाइल ट्रैकिंग कराई गई, जिसमें अधीक्षण अभियंता से लेकर कनीय अभियंता तक पने कार्यस्थल से गायब पाए गए.
मिल रही जानकारी के अनुसार, इनकी संख्या 60 से अधिक है. विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और सभी अभियंताओं को शोकॉज किया. उसमें से कई के जवाब संतोषजनक नहीं हैं. ऐसे में विभाग लगभग दो दर्जन अभियंताओं पर कार्रवाई कर सकता है.
ये भी पढ़ें-बिहार की कई नदियां अभी भी खतरे के निशान से ऊपर, बारिश ने बढ़ाई चिंता
दरअसल, बाढ़ के समय जल संसाधन विभाग की ओर से सभी अभियंताओं और अधिकारियों के साथ कर्मचारियों की भी छुट्टी रद्द किया जाता रहा है. इस बार भी छुट्टियां रद्द है. इस बार जून से ही बिहार में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. जल संसाधन विभाग अपने अभियंताओं की मॉनिटरिंग भी करवा रहा है. मोबाइल ट्रैकिंग भी करवा रहा है और उसमें कई गायब भी मिल रहे हैं.