पटना:बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग (Demand for Special Status for Bihar) एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव (Energy Minister Vijendra Yadav) ने भी कहा कि बिहार की समृद्धि तभी हो सकती है, जब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: नीति आयोग की रिपोर्ट के बाद जदयू ने अलापा विशेष राज्य के दर्जा का राग, भाजपा ने दिखाया आईना
बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट (NITI Aayog Report) को लेकर भी मैंने पत्र लिखा है. आखिर कौन से पैमाने बनाकर वे लोग रिपोर्ट निकालते हैं, यह हमें नहीं पता है लेकिन बिहार की तुलना कृषि के क्षेत्र में हरियाणा और पंजाब से की जाती है. उद्योग के क्षेत्र में तमिलनाडु और महाराष्ट्र की जाती है, जबकि बिहार में कहीं भी कोई उद्योग नहीं है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर विशेष राज्य का दर्जा अगर मिलेगा तो यहां कल कारखाने लगेंगे, बाहर से लोग यहां आएंगे और इससे बिहार समृद्ध होगा.
"अगर बिहार पिछड़ा राज्य है तो फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिल रहा है. देखिए बिहार की समृद्धि तभी हो सकती है, जब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा"- विजेंद्र यादव, ऊर्जा मंत्री, बिहार