बिहार

bihar

ETV Bharat / city

धनरूआ में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत 4 दुकानें तोड़ी, हटाया गया अवैध कब्जा - पटना में अतिक्रमण

धनरूआ में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसके तहत पटना-गया स्टेट हाइवे (Patna Gaya State Highway) पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए चार दुकानों को जेसीबी की मदद से धवस्त किया गया. यह कार्रवाई मसौढ़ी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा के आदेश पर किया गया था. पढ़ें पूरी खबर..

धनरूआ में अतिक्रमण हटाओ अभियान
धनरूआ में अतिक्रमण हटाओ अभियान

By

Published : Mar 30, 2022, 9:11 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे धनरूआ में अतिक्रमणाकिरयों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान पटना-गया स्टेट हाइवे पर पभेड़ी मोड़ के पास से अवैध कब्जा हटाया (Encroachment removed from Patna Gaya State Highway) गया. हाइवे का चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है. इसी के अंतर्गत क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है. अतिक्रमण की कार्रवाई धनरूआ अंचलाधिकारी ऋषि कुमार के नेतृत्व में किया गया.

यह भी पढ़ें:नालंदा के हिलसा में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर..रेलवे की जमीन पर बनी दुकान और मकान ध्वस्त

अवैध बस स्टैंड हटाने का भी निर्देश: कार्रवाई के दौरान हाइवे पर बने चार दुकानें तोड़ी गई. साथ ही अवैध रूप से लगे रहे बस स्टैंड और सब्जी मंडी को भी हटने का निर्देश दिया गया है. वहीं चौड़ीकरण के दौरान एक मंदिर को भी दूसरे जगह ग्रामीणों के सहयोग से दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा. बता दें कि इस कार्रवाई को मसौढ़ी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा (SDM Anil Kumar Sinha) के आदेश पर किया गया था. इस दौरान धनरूआ थानाध्यक्ष और भारी संख्या में पुलिस मौजूद थी.

पटना गया स्टेट हाईवे का चौड़ीकरण:अंचलाधिकारी ऋषि कुमार ने बताया कि पटना गया स्टेट हाइवे चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. लेकिन हाइवे पर अवैध कब्जा करके कई दुकानें बन गई थी. जिसे हटाने का निर्देश मसौढ़ी एसडीएम से मिला था. जिसके बाद चार दुकानों को ध्वस्त किया गया. साथ ही अवैध रूप से संचालित बस और टैम्पो स्टैंड को भी हटाने का निर्देश दिया गया है. आगे भी क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:जहानाबाद में चला प्रशासन का बुलडोजर, ढहाई गयी अवैध दुकानें

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details