पटना:पटना हाईकोर्ट में पटना मुख्य नहर के बांध और चार्ट भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किये गए अतिक्रमण के मामले पर सुनवाई टल गयी है. चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) की खंडपीठ, राज किशोर श्रीवास्तव की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दानापुर के अंचलाधिकारी और दानापुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को तलब किया था. कोर्ट ने इन अधिकारियों को कार्रवाई रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था. कोर्ट को याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया था कि उक्त नहर बांध व चार्ट भूमि पर अतिक्रमण की स्थिति को दानापुर के अंचलाधिकारी ने अपने जवाबी हलफनामा में स्वीकार किया है.
ये भी पढ़ें-राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकार गठन को लेकर HC में सुनवाई, चीफ सेक्रेटरी ने कोर्ट को दी ये जानकारी
नहर के बांध पर अतिक्रणण को लेकर सुनवाई : अंचलाधिकारी ने अपने हलफनामा में यह भी कहा था कि बगैर किसी आवंटन के ही अतिक्रमणकारी अवैध रूप से रह रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से बताया गया है कि अगले चार सप्ताह में कम से कम 70 फीसदी अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा. सुनवाई के दौरान दानापुर के अंचलाधिकारी कोर्ट में मौजूद थे. सोन नहर प्रमंडल, खगौल, पटना द्वारा अतिक्रमण वाद दायर करने के लिए दानापुर के अंचलाधिकारी को लिखा गया था लेकिन अभी तक इसे नहीं हटाया गया.