पटना:शिक्षा विभाग ( Bihar Education Department ) ने दिसंबर महीने के वेतन के मध्य में बिहार के सरकारी प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों के लिए समग्र शिक्षा के तहत 720 करोड रुपये की राशि जारी कर दी है. वहीं आरटीई के तहत नामांकित बच्चों के लिए निजी स्कूलों के लिए भी ₹67 करोड़ की राशि जारी की गई है और इन सब के बीच एक बार फिर दूरदर्शन पर सरकारी स्कूल के बच्चों की पढ़ाई भी शुरू होने वाली है.
समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में कार्यरत करीब तीन लाख शिक्षकों के दिसंबर महीने के वेतन ( Elementary teachers will get December salary ) के लिए शिक्षा विभाग ने राशि जारी कर दी है. शिक्षा विभाग ने करीब 720 करोड़ रुपये की राशि जारी की है. बिहार शिक्षा परियोजना के डायरेक्टर श्रीकांत शास्त्री के मुताबिक, सभी जिलों की मांग के हिसाब से राशि जारी की गई है. इसमें वित्तीय वर्ष में संबंधित जिलों के लिए पीएपी की बैठक में कुल स्वीकृत राशि का विवरण भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें- STET अभ्यर्थियों को कब मिलेगा सर्टिफिकेट.. शिक्षा विभाग और बिहार बोर्ड के जवाब का अभ्यर्थी कर रहे हैं इंतजार
बता दें कि वर्ष 2021-22 में बिहार के जिलों में शिक्षक वेतन मद में पीएबी ने ₹3604 करोड़ की खर्च की मंजूरी दी थी. नवंबर तक इसके लिए 2744 करोड़ 42 लाख सभी जिलों को दिए जा चुके हैं. बाकी बची 859 करोड़ 95 लाख के विरुद्ध फिलहाल 720 करोड रुपए जारी किए गए हैं. इसके अलावा मौजूदा वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य की योजना अंतर्गत बच्चों के निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) के तहत विभिन्न निजी स्कूलों में 25 फीसदी कोटे में नामांकित बच्चों की प्रतिपूर्ति के लिए सोमवार को शिक्षा विभाग ने ₹67 करोड़ सहायक अनुदान के रूप में जारी किया है.