बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अब आप पोस्टमैन से भी जमा करवा सकेंगे बिजली का बिल, जानें पूरी प्रक्रिया

बिहार में अब पोस्टमैन बिजली का बिल भी जमा करेंगे. डाक विभाग (Post Office) और ऊर्जा विभाग मिलकर नई सुविधा की शुरुआत करने जा रहे हैं. जिसके तहत आने वाले नए साल में होल्डिंग टैक्स, बिजली बिल और टेलीफोन का बिल लोग पोस्टमैन से जमा करवा सकेंगे. पढ़ें रिपोर्ट.. ,

Deposit electricity bill through postman
Deposit electricity bill through postman

By

Published : Nov 20, 2021, 10:23 PM IST

पटना:अमूमन देखा जाता है कि लोगों को घंटों बिजली विभाग (Electricity Department) के कार्यालय में लाइन में खड़े होकर बिजली का बिल जमा करना पड़ता है. ऐसे में बिजली बिल जमा करने के इस झंझट से छुटकारा बहुत जल्द मिलने वाला है. डाक विभाग (Post Office) इसके लिए नई सुविधा की शुरुआत करने जा रहा है. इसके अनुसार पोस्टमैन अब चिट्ठी के साथ-साथ उपभोक्ताओं के घरों में जाकर होल्डिंग टैक्स, बिजली और टेलीफोन के बिल भी जमा करवाने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें-पूरे देश में भक्त कहीं भी मंगा सकेंगे पटना हनुमान मंदिर का नैवेद्यम लड्डू

मिली जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से इस दिशा में पहल की जा रही है. इसके एवज में उपभोक्ताओं को पोस्टमैन को 10 रुपए से लेकर के 25 रुपए तक का अतिरिक्त खर्च भी उठाना पड़ेगा. जिस उपभोक्ताओं को घर बैठे बिल जमा करवाना होगा, वह पोस्टमैन के मोबाइल पर सूचना देंगे. उसके बाद पोस्टमैन उनके दरवाजे पर पहुंचकर बिजली बिल जमा करने का काम करेंगे.

देखें रिपोर्ट

पोस्टमैन ग्राहक के घर आएंगे और संबंधित स्कीम की सुविधा के बारे में बताएंगे. स्कीम शुरू होने के बाद उपभोक्ता कहीं से भी अन्य जगह के बिल जमा करवा सकेंगे. पहले डाकघर और मुख्य डाकघरों में होल्डिंग टैक्स बिजली बिल टेलिफोनिंग बिल जमा किए जाने का प्रावधान था, लेकिन यह स्कीम सफल होती नहीं दिखी. जिसके एवज में अब पोस्ट विभाग नई स्कीम लाने की तैयारी में जुट गया है. हालांकि, अब देखना होगा की पोस्ट विभाग और ऊर्जा विभाग की यह नई पहल से लोगों को कितना फायदा मिलता है. और इस स्कीम का लाभ कितने लोग उठा पाते हैं.

ये भी पढ़ें-तिलकुट का स्टॉल लगाकर योजनाओं की ब्रांडिंग कर रहा डाक विभाग

बता दें कि राज्य में बिजली उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उपभोक्ता ऑनलाइन के माध्यम से भी बिजली बिल जमा करते हैं और बहुत सारे लोग बिजली बिल कार्यालय पहुंच कर के जमा करते हैं. बिजली विभाग की तरफ से सुविधा ऐप के माध्यम से भी बिजली का बिल जमा करने की सुविधा लोगों को दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details