बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ये बिहार है..! महिलाओं के हाथों में झाड़ू देखकर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने गये विद्युतकर्मी भागे

पूरे प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का प्रक्रिया जारी है लेकिन इसका विरोध भी लाेग कर रहे हैं. स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली विभाग के कर्मियों का विक्रम के ग्रामीणों का आक्रोश का सामना करना पड़ा. गांव क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने जा रहे विद्युतकर्मियों को झाड़ू मार कर भगाया गया (prepaid smart meters in Bikram).

बिक्रम में विरोधः
बिक्रम में विरोधः

By

Published : Sep 10, 2022, 3:52 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 4:46 PM IST

पटना: बिक्रम में नए प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली विभाग के कर्मियों को ग्रामीणों का आक्राेश झेलना पड़ा (protest to installing prepaid smart meters in Bikram). हाथ में झाड़ू लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मियों का विराेध किया जिसके बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा. लोगों ने कहा नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर से ज्यादा बिल आता है. हमें नहीं लगाना है.

इसे भी पढ़ेंःबिहार में अब नहीं होगी बिजली की चोरी, प्रीपेड मीटर का रिचार्ज खत्म होते ही कट हो जाएगा पावर

स्मार्ट मीटर लगाने से ज्यादा बिल आता है: बिक्रम थाना क्षेत्र के नगर बाजार के इमामबाड़ा के पास हुई इस घटना में पहले तो उपभोक्ताओं और विद्युतकर्मी में तीखी नोकझोंक हुई. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि महिलाओं ने घर से झाड़ू निकाल लिया और विद्युतकर्मियों को भगाना शुरू कर दिया (electrician were driven away with broom in bikram). ग्रामीणों का आरोप है कि स्मार्ट मीटर लगाने से घर का ज्यादा बिल आता है. इसके अलावा जो भी लोग इसे लगाने आते हैं अवैध तरीके से पैसा की मांग करते हैं.

महिलाओं के हाथों में झाड़ू देखकर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने गये विद्युतकर्मी भागे.

ग्रामीणाें ने कहा, नहीं लगाना है स्मार्ट मीटर:आक्रोशित ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा कि हमें नए स्मार्ट मीटर नहीं लगाना है. पुराना वाला मीटर ही सही है. हंगामा की सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पहुंची. आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के बाद मामला शांत कराया. एक महिला ने बताया कि घर में जबरदस्ती पुराने वाले मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. इस मीटर के लग जाने से एक गरीब परिवार पर काफी आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा. पहले वाले मीटर में बिल कम आता था. स्मार्ट मीटर लग जाने से महीना में दो से चार हजार का बिल आएगा जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं.

बिक्रम में ग्रामीणाें का विरोध.

इसे भी पढ़ेंःकमाल का है बिहार का स्मार्ट प्रीपेड मीटर, अब पूरे देश में होगा लागू, जानें खासियत

एक अन्य महिला ने बताया कि जो पहले के मीटर का सिक्योरिटी मनी जमा किया गया था वह भी वापस नहीं किया जा रहा है और नए स्मार्ट मीटर लगाने आए कर्मी फिर से नया बिल बनाकर रुपए की वसूली कर रहे हैं. गौरतलब हो कि प्रदेश सरकार बिजली चोरी को रोकने को लेकर अब ग्रामीण क्षेत्र तक के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की कवायद शुरू कर दी है. स्मार्ट मीटर के विरोध में लोग लगातार हंगामा भी कर रहे हैं. लेकिन बिजली विभाग के तरफ से साफ किया गया है कि स्मार्ट मीटर लग जाने से जितना यूनिट लोड होगा उसके अनुसार ही बिल आएगा.

Last Updated : Sep 10, 2022, 4:46 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details