बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, CM नीतीश ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बिहार में आज से इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हो गया. दिल्ली और केरल के बाद बिहार तीसरा राज्य है, जहां इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन हो रहा है.

Cm Nitish Will Show Green Flag
Cm Nitish Will Show Green Flag

By

Published : Mar 2, 2021, 7:14 AM IST

Updated : Mar 2, 2021, 2:12 PM IST

पटना: बिहार में आज से इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हो गया. इसका शुभारंभ संवाद भवन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी मौजूद रहीं. इलेक्ट्रिक बसों के साथ लक्जरी, डीलक्स और सेमी डीलक्स बसों को भी मुख्यमंत्री ने रवाना किया. बता दें कि देश में फिलहाल इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन दिल्ली और केरल में हो रहा है. ऐसे में अब बिहार तीसरा राज्य हो गया है, जहां पर इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन हो रहा है.

यह भी पढ़ें:-ममता बनर्जी का बड़ा दावा- बिहार में जल्द गिरेगी नीतीश सरकार, तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री

सीएम नीतीश ने 70 बसों का शुभारंभ किया, इसमें 15 लग्जरी, 25 डीलक्स और 30 सेमी डीलक्स बसों का परिचालन बिहार के 43 विभिन्न मार्गों पर किया जाएगा. इन बसों का परिचालन शुरू हो जाने से राज्य के सभी 38 जिले से राजधानी, पटना की कनेक्टिविटी हो गई. जिला व प्रखंड मुख्यालय से राजधानी का सफर काफी आसान हो जाएगा.

चलेंगी 25 इलेक्ट्रिक बसें
पटना नगर बस सेवा और बिहार के विभिन्न मार्गों पर मार्च के आखिरी सप्ताह तक 25 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा. इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन के लिए 9 मीटर लंबाई वाले 15 इलेक्ट्रिक बस और 12 मीटर लंबाई के 10 इलेक्ट्रिक बसों की ओपेक्स मॉडल पर प्राप्त की जा रही है. वर्तमान में 12 बसें निगम को प्राप्त हो चुकी है. इन बसों का परिचालन पटना-राजगीर, पटना- मुजफ्फरपुर और पटना नगर सेवा के विभिन्न मार्गों पर किया जाएगा. शेष बसें 15 मार्च 2021 तक प्राप्त हो जाएंगी.

वातानुकूलित हैं इलेक्ट्रिक बसें
सभी इलेक्ट्रिक बसें वातानुकूलित और आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इन बसों के परिचालन में होने वाले कैश गैप और इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति परिवहन विभाग द्वारा की जाएगी. 9 मीटर की लंबाई वाली 15 इलेक्ट्रिक बसें 37 सीटर और 12 मीटर लंबाई की 10 बसें 45 सीटर होंगी. बसों के अंदर इमरजेंसी गेट और इमरजेंसी विंडो की भी सुविधा है.

यह भी पढ़ें:-CM नीतीश के जन्मदिन पर मंत्रियों और सभी दलों के नेताओं ने दी बधाई

इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए परिवहन परिसर फुलवारी शरीफ में 1200 किलोवाट के चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इसमें 120 किलोवाट के 6 चार्जिंग प्वाइंट और 240 किलोवाट के दो चार्जिंग प्वाइंट हैं. प्रतिदिन रात में इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज किया जाएगा.

Last Updated : Mar 2, 2021, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details