बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तारापुर में धीमी मतगणना पर RJD ने उठाया सवाल, तो चुनाव आयोग ने दी सफाई - counting of by-elections

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास (HR Srinivas) ने कहा है कि मतगणना में निष्पक्षता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि भले ही काउंटिंग में थोड़ी देरी हो रही है, लेकिन किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो सकती है.

एचआर श्रीनिवास
एचआर श्रीनिवास

By

Published : Nov 2, 2021, 3:22 PM IST

पटना:बिहार में आज दो विधानसभा सीटों पर हुएउपचुनाव की मतगणना (Counting of By-elections)हो रही है. कुशेश्वरस्थान में जहां जेडीयू के अमन भूषण हजारी जीत चुके हैं, वहीं तारापुर (Tarapur) में फिलहाल आरजेडी के अरुण कुमार साह आगे चल रहे हैं. इस बीच तारापुर में धीमी मतगणना के कारण आरजेडी (RJD) ने गड़बड़ी की आशंका जताई है. हालांकि चुनाव आयोग ने स्लो काउंटिंग को लेकर सफाई दी है.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव: तारापुर में आगे चल रहे RJD ने लगाया जानबूझकर मतगणना धीमा करने का आरोप

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास (HR Srinivas) ने कहा है कि मतगणना में निष्पक्षता बरती जा रही है. तारापुर में मतगणना थोड़ी धीमी गति से चल रही है, लेकिन कोई गड़बड़ी नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि आयोग की पूरी नजर है और हम निष्पक्ष रूप से मतगणना का कार्य संपन्न कराएंगे.

एचआर श्रीनिवास का बयान

एचआर श्रीनिवास ने कहा कि हर राउंड में पारदर्शिता रखी जा रही है, किसी को किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भले ही काउंटिंग में थोड़ी देरी हो रही है, लेकिन किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: कुशेश्वरस्थान से जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी की जीत

दरअसल, आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है, 'तारापुर में राजद तो कुशेश्वरस्थान में जदयू के प्रत्याशी ने बढ़त बना रखी है. कुशेश्वरस्थान की तुलना में तारापुर में गिनती की रफ्तार कम होने को राजद ने साजिश बताया है. राजद के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि तारापुर में जानबूझकर मतगणना को 2020 के चुनाव की तरह धीमा कर दिया गया है. बिहार सरकार की इसे देर रात तक खींचने की योजना है. सभी राजद समर्थक, कार्यकर्ता और नेता सावधान हो जाएं.'

आपको बताएं कि कुशेश्वरस्थान में जेडीयू के उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं. जेडीयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी को 56,856 वोट मिले हैं. वहीं आरजेडी प्रत्याशी गणेश भारती के पक्ष में 47184 वोट आए हैं. लोजपा ( रामविलास ) प्रत्याशी अंजू देवी को 5623 मिले हैं. वहीं कांग्रेस के अतिरेक कुमार को 5602 वोट मिले हैं. जन अधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक ) के प्रत्याशी योगी चौपाल को 2211 वोट मिले हैं. जबकि समता पार्टी के उम्मीदवार सच्चिदानंद पासवान को 2596 वोट मिले हैं. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार जीवछ कुमार हजारी को 3200 और राम बहादुर आजाद को 1789 वोट मिले हैं. जबकि 2899 वोट नोटा पर पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details