पटना: बिहार में अपराध का ग्राफ (Crime Graph in Bihar) दिन-प्रतिदिन चढ़ता जा रहा है. आम लोगों की बात तो छोड़िए, जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं. 2 दिन पहले, शुक्रवार को सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड के खजूरी पंचायत के मुखिया रंजीत शाह को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया. हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है परंतु इस घटना के के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पिछले वर्ष पंचायत चुनाव के बाद से लगातार मुखिया की हत्या हो रही है. पिछले 8 महीने में 8 मुखिया की हत्या (Eight Mukhiya killed in Bihar in 8 months) हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: भोजपुर में चुनावी रंजिश में गई नव निर्वाचित मुखिया की जान, एंबुलेंस की हुई पहचान
तेजी से बढ़ा मुखिया की हत्या का ग्राफ: भागलपुर में सुल्तानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत की मुखिया अनीता देवी की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और मुखिया की हत्या हो गई। इससे पहले मुंगेर में मुखिया परमानंद टुडू की हत्या कर दी गई थी. यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था. पंचायत चुनाव के बाद मुखिया की हत्या का ग्राफ बिहार में तेजी से बढ़ रहा है. सिर्फ मुखिया ही नहीं बल्कि अन्य पंचायत प्रतिनिधियों और वार्ड मेंबरों की भी हत्या हो रही है. हत्या के ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं. बिहार में करीब हर महीने एक मुखिया की हत्या हो रही है.
आपको बता दें कि पंचायत चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद मुंगेर के नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के अजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुडु की हत्या कर दी गई थी. गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र की धतिवना पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सुखल मुसहर की हत्या भी अपराधियों द्वारा की गई थी. पटना जिला के पंडारक पूर्वी से जीते प्रियरंजन कुमार उर्फ गोरेलाल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ प्रखंड स्थित रामपुर फरीदपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
वहीं, जमुई के अलीगंज प्रखंड अंतर्गत दरखा पंचायत के मुखिया जयप्रकाश प्रसाद उर्फ प्रकाश महतो की पिछले साल दिसंबर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. भोजपुर जिला के चरपोखरी प्रखंड के बाबूबाद पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया संजय सिंह को एंबुलेंस में सवार अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वहीं, हाल ही में भागलपुर के कुमैठा पंचायत के मुखिया अनीता देवी को बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया. उनके शव को फंदे से लटकाकर सुसाइड केस बनाने की कोशिश की गई थी.