पटना:राजधानी पटना (Cold in Patna) सहित बिहार के 19 जिलों में ठंड का प्रकोप जारी (Cold in Bihar) है. 19 जिलों में पुरवा हवा के प्रभाव से दिन का मौसम गर्म बना हुआ है. मौसम विभाग (Bihar Weather Department) के मुताबिक दिन और रात के तापमान में काफी अंतर रहेगा.
ये भी पढ़ें-शराबबंदी और पुलिस एक्शन : पटनावासियों की राय सुनकर सरकार हो जाएगी परेशान
पुरवा हवा उत्तरी और से दक्षिणी हिस्से में बह रही है. मौसम विभाग की मानें तो 28 नवंबर तक पटना, गया, नालंदा से पूरा बेगूसराय, बक्सर, भोजपुर सहित 19 जिलों में रात का पारा 10 से 14 डिग्री रहेगा. पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सिवान, दरभंगा, वैशाली सहित 19 जिलों में रात का तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. उत्तर बिहार के कई जिलों में धुंध भी देखी जा रही है. देर रात से धुंध छाना शुरू हो जाता है.