बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार मौसम अपडेट: ठंड का बढ़ेगा असर, 1 से 2 दिनों में गिरेगा पारा

बिहार में ठंड का असर बढ़ने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो 28 नवंबर तक पटना, गया सहित कई जिलों में रात का तापमान 10 से 14 डिग्री रहेगा. अगले सप्ताह आते-आते पूरे प्रदेश में ठंड का कहर देखने को मिलेगा.

एक दो दिन में दिखेगा ठंड का असर
एक दो दिन में दिखेगा ठंड का असर

By

Published : Nov 25, 2021, 12:12 PM IST

पटना:राजधानी पटना (Cold in Patna) सहित बिहार के 19 जिलों में ठंड का प्रकोप जारी (Cold in Bihar) है. 19 जिलों में पुरवा हवा के प्रभाव से दिन का मौसम गर्म बना हुआ है. मौसम विभाग (Bihar Weather Department) के मुताबिक दिन और रात के तापमान में काफी अंतर रहेगा.

ये भी पढ़ें-शराबबंदी और पुलिस एक्शन : पटनावासियों की राय सुनकर सरकार हो जाएगी परेशान

पुरवा हवा उत्तरी और से दक्षिणी हिस्से में बह रही है. मौसम विभाग की मानें तो 28 नवंबर तक पटना, गया, नालंदा से पूरा बेगूसराय, बक्सर, भोजपुर सहित 19 जिलों में रात का पारा 10 से 14 डिग्री रहेगा. पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सिवान, दरभंगा, वैशाली सहित 19 जिलों में रात का तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. उत्तर बिहार के कई जिलों में धुंध भी देखी जा रही है. देर रात से धुंध छाना शुरू हो जाता है.

सुबह 10:00 बजे तक धुंध की स्थिति बनी रहती है. वैसे उत्तर बिहार के उन जिलों में भी दिन का तापमान 30 डिग्री से ऊपर ही रहता है, जिस तरह से ठंडी हवाएं चल रही है. दोपहर बाद लोगों को ठंड का एहसास होना शुरू हो जाता है. मौसम विभाग की मानें तो अगले सप्ताह आते-आते पूरे प्रदेश में ठंड का कहर देखने को मिलेगा. खासकर पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा, सिवान, छपरा जिला में दिसंबर के शुरुआती दिनों में ही ठंड का अधिक असर देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें-रेलवे ने दी बड़ी राहत, 50 की जगह फिर से ₹10 में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत IMPACT : कटिहार सदर अस्पताल में एक्साइज और पुलिस की संयुक्त छापेमारी, जानें पूरा मामला

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details