पटना:नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी के खिलाफ सीपीआई ने बिहार बंद किया है. इसका असर पटना के पश्चिमी इलाके में नहीं देखने को मिल रहा है. बेली रोड, राजा बाजार, अनिशाबाद, जगदेव पथ सहित कई इलाकों में जनजीवन सामान्य है. लोग पहले की तरह सड़कों पर नजर आ रहे हैं.
पटना के पश्चिमी इलाकों में बिहार बंद बेअसर, सामान्य रूप से चल रहा आम जनजीवन - वीआईपी पार्टी
पश्चिमी इलाकों में बजारें भी खुली नजर आ रही हैं. हालांकि प्रशासन बिहार बंद को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. अन्य इलाकों की स्थिति को देखते हुए पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है. बड़े-बड़े दुकानों के सामने पुलिस बल की तैनाती की गई है.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती
इन इलाकों में बजारें भी खुली नजर आ रही हैं. हालांकि प्रशासन बिहार बंद को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. अन्य इलाकों की स्थिति को देखते हुए पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है. बड़े-बड़े दुकानों के सामने पुलिस बल की तैनाती की गई है.
इन पार्टियों ने दिया समर्थन
वहीं, बिहार में इस बंद का समर्थन राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, वीआईपी पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी किया है. पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने भी इस बंद को अपना समर्थन दिया है. इसका असर पटना के अन्य इलाकों और राज्य के अन्य जिलों में देखने को जरूर मिल रहा है. लोग सड़को पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं.