पटना: बिहार सरकार की अस्थिरता (Bihar government instability) और अल्टीमेटम को लेकर काफी कयास लगाये जा रहे है. कई तरह के दावे किये जा रहे हैं लेकिन जेडीयू के सीनियर नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Choudhary) इसे बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश सरकार को लेकर जो कुछ अटकलें लगाई जा रही हैं, वह सब गलत है. उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड पार्टी ने कहीं भी कोई निर्देश जारी नहीं किया है कि उनके विधायक पटना में रहें. पार्टी के मुख्य सचेतक ने यह सब साफ कर दिया है.
ये भी पढ़ें: जीतन राम मांझी ने मान लिया NDA में अतर्द्वन्द, कहा- 'आपस में सलाह मशविरा जरूरी'
सर्वदलीय बैठक के लिए सभी दलों नहीं भरी हामी: उन्होंने कहा कि जो बातें मीडिया में आ रही हैं, वह पूरी तरह से गलत हैं. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है और लगातार बिहार का विकास हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर जो सर्वदलीय बैठक होनी है, उसकी तिथि 27 मई को निर्धारित है. अभी तक सभी दलों ने इस बैठक में सम्मिलित होने की हामी नहीं भरी है. इसीलिए यह नहीं कहा जा सकता कि जाति जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक 27 मई को ही होगी. उसकी तिथि में कुछ फेरबदल किया जा सकता है.