बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राज्यपाल फागू चौहान से मिले केंद्रीय राज्य मंत्री और बिहार के शिक्षा मंत्री, विभाग की योजनाओं के बारे में दी जानकारी - शिक्षा मंत्री मंत्री विजय चौधरी

राज्यपाल फागू चौहान से गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह और बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने अलग-अलग मुलाकात की. राजभवन की ओर से जारी सूचना के अनुसार शिष्टाचार के तौर पर दोनों नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की है. पढ़ें पूरी खबर..

राज्यपाल फागू चौहान
राज्यपाल फागू चौहान

By

Published : May 19, 2022, 8:11 PM IST

पटनाःराज्यपाल फागू चौहान से गुरुवार को केंद्रीय राज्यमंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम भानु प्रताप सिंह (Union Minister of State Bhanu Pratap Singh) और बिहार के शिक्षा मंत्री मंत्री विजय चौधरी ने अलग-अलग मुलाकात (Education Minister Vijay Choudhary meet Bihar Governor Fagu Chauhan) की है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने राज्यपाल को अपने विभाग की ओर से राज्य में चल रहे योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी. वहीं शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालयों के संबंध में चर्चा की है.

पढ़ें-बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने राज्यपाल से की मुलाकात

कुलपति नियुक्ति पर हुई चर्चाः राजभवन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्ति के साथ विश्वविद्यालयों से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की है. बता दें कि बिहार के कई विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है. इनमें तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में लंबे समय से स्थायी कुलपति नहीं है. इस कारण विश्वविद्यालय में छात्रों का कई काम बाधित हो रहा है.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा बिहार दौरे पर, राज्यपाल फागू चौहान से की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details