बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री नहीं मनाएंगे होली, शिक्षकों की हड़ताल और कोरोना वायरस ने डाला 'रंग में भंग' - Prime Minister Modi

शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा का कहना है कि इस बार कोरोना वायरस को लेकर अजीब दहशत का माहौल है. इसके कारण ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होली नहीं खेल रहे हैं. हर बार होली में गांव जाना होता था. लेकिन, पहली बार ऐसा होगा कि मैं गांव नहीं जा रहा हूं.

Krishna Nandan Verma
Krishna Nandan Verma

By

Published : Mar 9, 2020, 10:21 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 10:27 PM IST

पटना:बिहार में सियासी होली इस बार बेरंग ही रहेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होली नहीं खेलने का फैसला किया है. साथ ही उनके मंत्री भी होली नहीं खेल रहे हैं. शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि शिक्षकों की हड़ताल के कारण वे इस बार होली नहीं खेलेंगे. साथ ही कोरोना वायरस को लेकर जिस तरह डर का माहौल है उस वजह से भी होली खेलने का मन नहीं है, यही कारण है कि इस बार पहली दफा मंत्री अपने गांव नहीं जा रहे हैं.

शिक्षा मंत्री होली में नहीं जाएंगे गांव
प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद बीजेपी मंत्रियों ने पहले ही अपने होली मिलन समारोह रद्द कर दिए है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के अधिकांश मंत्रियों ने भी होली नहीं खेलने का फैसला लिया है. शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा शिक्षकों की हड़ताल के कारण इस बार होली नहीं खेलेंगे. मंत्री का यह भी कहना है कि इस बार कोरोना वायरस को लेकर अजीब दहशत का माहौल है. इसके कारण ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होली नहीं खेल रहे हैं. हर बार होली में गांव जाना होता था. लेकिन, पहली बार ऐसा होगा कि मैं गांव नहीं जा रहा हूं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बीजेपी के साथ जदयू के मंत्रियों ने भी होली से बनाई दूरी
सत्ताधारी दल जेडीयू और बीजेपी के अधिकांश मंत्री विधायक और नेता इस बार होली आयोजनों से दूर हैं. होली में कृष्णनंदन वर्मा बढ़-चढ़कर भाग लेते थे, लेकिन इस बार शिक्षकों की हड़ताल को होली नहीं खेलने का कारण बता रहे हैं.

Last Updated : Mar 9, 2020, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details