पटना: बिहार में 74 दिनों से जारी शिक्षकों की हड़ताल को लेकर एक बार फिर शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने पत्र जारी कर अपील की है. उन्होंने शिक्षकों से मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए हड़ताल से वापस लौटने की अपील की है. इधर शिक्षकों ने भी दो टूक कह दिया है कि पहले हड़ताल के दौरान शिक्षकों पर हुई दंडात्मक कार्रवाई वापस लेने और वार्ता को तैयार होने पर ही वे लोग काम पर लौटेंगे.
पत्र के जरिए शिक्षकों से शिक्षा मंत्री की अपील
शिक्षा मंत्री के पत्र में लिखा है कि जो शिक्षक हड़ताल पर हैं, उन्हें बार-बार हड़ताल वापस लेने के लिए अपील की गई है. कुछ शिक्षकों ने मेरी अपील के बाद योगदान भी दिया है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार का पूरा तंत्र और सरकार के सभी संसाधन पूरी क्षमता के साथ लगे हुए हैं. इसलिए मैं फिर से अनुरोध करता हूं कि हड़ताली शिक्षक काम पर लौटें और कोरोना वायरस से बचाव कार्य में जुटकर मानवता की सेवा में अपना योगदान दें. शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा है कि स्थिति सामान्य होने पर शिक्षक संघ और उनके प्रतिनिधियों के साथ सरकार वार्ता करेगी.