पटना:नियमित और नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान करने के लिए शिक्षा विभाग ने जिले के सभी डीईओ और डीपीओ को पत्र लिखा है. शिक्षा विभाग के डिपार्टमेंट ऑफिस एडमिन सह अपर सचिव गिरिवर दयाल सिंह ने सभी डीईओ को लिखे पत्र में कहा है कि 4 जून तक सभी प्रकार के नियमित और नियोजित शिक्षकों के वेतन का भुगतान किया जाए.
ऐसा नहीं होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा विभाग को नियोजित शिक्षकों एवं गैर सरकारी मदरसा शिक्षक या शिक्षकेतर कर्मियों का भी वेतन भुगतान 4 जून तक कराना है. पत्र में यह भी कहा गया है कि लंबित इम्प्लाई डाटा अपडेट कर सभी कर्मियों का मार्च, अप्रैल और मई माह तक के वेतन का भुगतान किया जाए.
सारी जिम्मेदारी डीईओ और डीपीओ पर