बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सरकार का सख्त आदेश- 4 जून तक नियोजित और मदरसा शिक्षकों की दी जाए सैलरी - सीएफएमएस

अपर सचिव गिरिवर दयाल सिंह ने सभी डीईओ को लिखे पत्र में कहा है कि 4 जून तक सभी प्रकार के नियमित और नियोजित शिक्षकों के वेतन का भुगतान किया जाए.

नीतीश सरकार

By

Published : Jun 1, 2019, 10:21 AM IST

Updated : Jun 1, 2019, 10:44 AM IST

पटना:नियमित और नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान करने के लिए शिक्षा विभाग ने जिले के सभी डीईओ और डीपीओ को पत्र लिखा है. शिक्षा विभाग के डिपार्टमेंट ऑफिस एडमिन सह अपर सचिव गिरिवर दयाल सिंह ने सभी डीईओ को लिखे पत्र में कहा है कि 4 जून तक सभी प्रकार के नियमित और नियोजित शिक्षकों के वेतन का भुगतान किया जाए.

ऐसा नहीं होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा विभाग को नियोजित शिक्षकों एवं गैर सरकारी मदरसा शिक्षक या शिक्षकेतर कर्मियों का भी वेतन भुगतान 4 जून तक कराना है. पत्र में यह भी कहा गया है कि लंबित इम्प्लाई डाटा अपडेट कर सभी कर्मियों का मार्च, अप्रैल और मई माह तक के वेतन का भुगतान किया जाए.

सरकारी स्कूल की टीचर.

सारी जिम्मेदारी डीईओ और डीपीओ पर

अगर किसी भी कर्मी का डाटा अपडेशन एवं वेतन भुगतान का कार्य 4 जून तक नहीं हो पाया तो इसकी सारी जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) की होगी. जिस पर कार्रवाई की जाएगी. विभाग ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि सभी लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.

डीईओ को मिली सख्त चेतावनी

रोजाना 4 बजे तक जिला स्तरीय वेतन भुगतान की स्थिति cfmsbihar.education@gmail.com पर या सीएफएमएस के वाट्सएप ग्रुप में एक्सेल सीट में उपलब्ध कराने की बात कही गई है. विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए 4 जून तक वेतन का भुगतान करने की बात कही है.

Last Updated : Jun 1, 2019, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details