पटना:शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने वर्चुअल मीटिंग में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र देने की समय सीमा का ध्यान दिलाते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की बैठक में उन जिलों को विशेष रूप से 24 घंटे में अपनी जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है, जहां अब तक टेट और सीटेट सर्टिफिकेट की जांच(TET and CTET Certificate Verification) नहीं पूरी हुई है.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: BTet, CTet प्रमाण पत्र के आधार पर ही प्राथमिक शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
बता दें कि 12 फरवरी तक प्राप्त सूचना के मुताबिक 93 फीसदी अभ्यर्थियों के टेट सीटेट सर्टिफिकेट की जांच पूरी हो चुकी है. बाकी लगभग 7 प्रतिशत अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच हर हाल में 24 घंटे में पूरा करने का निर्देश अपर मुख्य सचिव ने दिया है. टेट और सीटीईटी सर्टिफिकेट के अलावा अन्य सर्टिफिकेट की जांच भी सभी जिलों में चल रही है. हालांकि राज्य से बाहर के सर्टिफिकेट्स की जांच को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला बैठक में हुआ है.
जानकारी के अनुसार अब अन्य राज्यों के सर्टिफिकेट की जांच की जिम्मेदारी जिलों की बजाय राज्य स्तर से होगी. राज्य स्तर पर शिक्षा विभाग की ओर से हर राज्य के लिए अलग-अलग अधिकारी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे और उन्हें तय समय में शिक्षक अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच पूरी करनी होगी. हालांकि इसके लिए अभी टाइम फ्रेम तय नहीं हुआ है. अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के समय उसे शपथ पत्र लेने की संभावना है और इस पर दिशा निर्देश एक-दो दिनों में जारी हो सकता है.