पटना:बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला (Srijan Ghotala) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने भागलपुर की तत्कालीन एडीएम जयश्री ठाकुर (Jayshree Thakur) और उनके परिवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले से जुड़े धनशोधन (Money Laundering) की जांच के सिलसिले में 6.84 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की.
ये भी पढ़ें: लालू के सामने बड़ी चुनौती... क्या दोनों बेटों के विवाद सुलझा सकेंगे राजद सुप्रीमो ?
ईडी की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि पूर्व एडीएम जयश्री ठाकुर के 15 प्लॉट, 1.53 करोड़ रुपये से अधिक के फ्लैट, 42 बैंक खातों में जमा 5,05,02,511 रुपये की राशि और ठाकुर व उनके परिवार के सदस्यों की 26,00,123.39 रुपये के 12 अलग-अलग बीमा पॉलिसी को कुर्क करते हुए धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया गया है.