पटना:बिहार में पर्यटन (Tourism in Bihar) की अपार संभावनाएं हैं. खास तौर पर पहाड़ी इलाके इको टूरिज्म के तौर पर विकसित किए जा सकते हैं. बिहार सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों (Naxal Affected Areas) में इको टूरिज्म के विकास की संभावनाओं को तलाश रही है.
ये भी पढ़ें: काली कमाई का 'कुबेर' निकला पथ निर्माण विभाग का एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, छापे में अकूत संपत्ति का खुलासा
वन पर्यावरण मंत्री नीरज बबलू (Minister Neeraj Bablu) ने कहा है कि बिहार में नक्सल आंदोलन पर ब्रेक लगी है. नक्सली भी कमजोर पड़े हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में सरकार इको टूरिज्म विकसित करने की योजना बना रही है.
बिहार का शाहाबाद इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता था. रोहतास गढ़ की पहाड़ी अघौरा इलाके में लोग दिन में भी जाने से डरते थे. लेकिन यह सब कुछ अब बीते दिनों की बात हो गई है. पहाड़ी इलाकों की खूबसूरती को निहारने के लिए लोग अब पहुंच रहे हैं. बिहार सरकार भी इको टूरिज्म को बढ़ावा देने की योजना बना रही है.