पटना: स्मार्ट सिटी योजना (Smart City Patna ) के अंतर्गत स्मार्ट सिटी एरिया में लोगों को स्वास्थ्यवर्धक, शुद्ध और संवहनीय खानपान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज (EatSmart Cities Challenge) कैंपेन चलाया जा रहा है. इस कैंपेन के तहत पटना स्मार्ट सिटी मिशन और फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तरफ से पटना स्मार्ट सिटी एरिया के अंतर्गत आने वाले शैक्षणिक संस्थान, सरकारी विभागों के ऑफिस, अस्पताल और जेल जहां खाद्य सामग्री बनाने और खिलाने की व्यवस्था है, उन जगहों की हाइजीन ऑडिट (Hygiene Audit) कराई जा रही है.
यह भी पढ़ें-नगर विकास के प्रधान सचिव देखेंगे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम: तारकिशोर प्रसाद
पटना स्मार्ट सिटी मिशन की जनसंपर्क अधिकारी हर्षिता कुमारी ने बताया कि केंद्र सरकार के महत्वकांक्षी स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज का आयोजन किया गया है, जिसमें देश भर के सभी 100 से अधिक स्मार्ट सिटीज इस प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे हैं.
"इस चैलेंज का उद्देश्य है कि आम जनता को स्वच्छ, शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक भोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. इस चैलेंज के तहत कई काम निर्धारित किए गए हैं जैसे कि ईट राइट कैंपस का सर्टिफिकेट दिलवाना. ईट राइट कैंपस का सर्टिफिकेट उन कैंपस को दिया जाएगा, जहां खाना बनाया जाता है या परोसा जाता है, या जहां डाइनिंग स्पेस है. ईट राइट कैंपस का सर्टिफिकेट मिलने का मतलब है कि उस कैंपस में मिलने वाला भोजन हाइजीनिक है, स्वास्थ्यवर्धक है और संवहनीय है."- हर्षिता कुमारी, जनसंपर्क अधिकारी, पटना स्मार्ट सिटी मिशन